पुलिस के हत्थे चढ़े युवती से दुष्कर्म के आरोपी
देहरादून। नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से बलात्कार करने के मामले में फरार तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों को नगर स्थित सहारनपुर बस स्टैंड के पास से दबोचा है। गौरतलब है कि बीती 14 सितंबर को सहसपुर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने विकासनगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी कि गत शुक्रवार को उसे अक्कू नाम के एक युवक ने नौकरी लगवाने की बात कह कर सेलाकुई स्थित एक पेट्रोल पंप पर बुलाया था। जब वह वहां पहुंची तो अक्कू ने उसे हरियाणा नंबर की एक कार में बैठाया और इधर-उधर घुमाने लगा।
इस दौरान अक्कू ने फोन कर अपने दो साथियों को भी बुला लिया। जिसके बाद तीनों उसे विकासनगर स्थित एक होटल में ले गए। आरोप है कि होटल में तीनों ने उसके साथ बलात्कार किया। रात में वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर भाग निकली और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी थी। पुलिस जब घटनास्थल के निरीक्षण पर पहुंची थी तो होटल के बाहर एक लावारिस कार मिली थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर पता चला कि आरोपी कार में सवार होकर होटल में दाखिल हुए थे। पुलिस ने कार की जांच-पड़ताल की तो पता चला कि कार हरियाणा निवासी महिला के नाम पर रजिस्ट्रर्ड है।
उस महिला से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने वह कार जॉनी नाम के व्यक्ति को बेची थी, जिसकी पॉवर ऑफ अटार्नी भी की हुई थी। जानी ने यह कार धीरज पंवार पुत्र सुनील निवासी मेघा शंकरपुर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर को बेच दी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी। सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ सहसपुर बस स्टैंड पर खड़ा हुआ है। जहां से पुलिस ने धीरज और उसके दो अन्य साथियों को धर दबोचा।
पकड़े गए दो अन्य आरोपियों की पहचान विशाल उर्फ कुक्कू पुत्र रफल सिंह निवासी मेघा शंकरपुर और विकास पुत्र चरण सिंह निवासी थाना केलनपुर पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हई। एसएसआई नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।