जानिए धारा 497 को लेकर क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने

नयी दिल्ली। इंडियन पैनल कोर्ट की धारा 497 (व्यभिचार) की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए धारा 497 को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि व्यभिचार अपराध नहीं हो सकता है। जिसके मुताबिक शादी के बाद अब संबंध बनाना अपराध नहीं है। बता दें कि मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में 5 जजों की संविधान पीठ ने 9 अगस्त को धारा 497 पर सुनवाई पूरी करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा:
– पत्नी का मालिक पति नहीं हो सकता।
– सेक्शन 497 सम्मान से जीने के अधिकार के खिलाफ है। यह धारा मनमानी का अधिकार देती है।
– महिलाओं के साथ असमान व्यवहार करने वाला कोई भी प्रावधान संवैधानिक नहीं है: सीजेआई
– संविधान की खूबसूरती यही है कि उसमें मैं, मेरा और तुम’ सभी शामिल हैं: CJI दीपक मिश्रा
– किसी पुरुष द्वारा विवाहित महिला के साथ संबंध बनाना अपराध नहीं।
– संविधान पीठ ने धारा 497 को अवैध करार दिया।
जानिए क्या है धारा 497 ?:-
आईपीसी की धारा 497 के मुताबिक अगर कोई शादीशुदा पुरुष किसी शादीशुदा महिला के साथ रजामंदी से संबंध बनाता है तो उस महिला का पति एडल्टरी के नाम पर इस पुरुष के खिलाफ केस दर्ज कर सकता है। लेकिन अपनी पत्नी के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर सकता है। इसके अतिरिक्त पुरूष की पत्नी उस महिला के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं करा सकती है। धारा 497 में सिर्फ यहीं प्रावधान है कि पुरुष के खिलाफ उसकी साथी महिला का पति की केस दर्ज करा सकता है।