सीएम रावत ने किये भगवान बदरीनाथ के दर्शन
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार सुबह अचानक बद्रीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए और काफी देर तक पूजा अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने रावल से भी वहां की व्यवस्थाओं के बारे में वार्ता की।
उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल भी मौजूद रहे। सीएम सुबह तकरीबन 8 बजे बद्रीनाथ पहुंचे और दर्शन किए, वहीं बीकेटीसी के अधिकारियों से भी भेंट की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
जानकारी के मुताबिक वे जिला अध्यक्ष को वापस छोड़ने गोपश्वर जाएंगे। इसके बाद वे देहरादून के लिए रवाना होंगे। इससे पहले वे शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंचे थे।
सीएम सभागार में बैठने के बजाय स्वयं ही परिसर में जनता से मिलने चले गए। एक घंटे तक उन्होंने जनता की एक-एक कर समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का भरोसा दिलाया। सीएम ने उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन बांटे और 19 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास भी किया।