राफेल जांच के डर से छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई डायरेक्टर: राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल डील की जांच के डर से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के डायरेक्टर आलोक वर्मा को मंगलवार रात छुट्टी पर भेज दिया। यह बात उन्होंने बुधवार (24 अक्टूबर) को राजस्थान के झालावाड़ में एक रैली के दौरान कही।
कांग्रेस अध्यक्ष ने उस दौरान न केवल मंच से पीएम मोदी पर जुबानी हमले बोले, बल्कि राहुल ने उनकी नकल करते ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी लगवाए। राहुल ने आगे दावा किया कि वर्मा ने राफेल डील से संबंधित कागज मंगाए थे। मामले में आगे की जांच होने के डर से उन्हें छुट्टी पर भेजा गया है।
उधर, सीबीआई संकट को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मोदी सरकार पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पीएम को ‘रफेलोफोबिया’ हो गया है। CBI में इस वक्त जो कुछ हो रहा है, वह गुजरात मॉडल ही है। अभियुक्तों के साथ खड़े होना ही गुजरात मॉडल होता है।’
आपको बता दें कि इससे पहले, सरकार की ओर से इस मसले पर कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रवि शंकर प्रसाद ने उसमें पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। जेटली ने उस दौरान चिंता जताते हुए कहा कि सीबीआई में बेहद विचित्र और दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पनपी है। बकौल वित्त मंत्री, “सीबीआई में जो हुआ, उसकी जांच होनी चाहिए। पर सरकार उसकी जांच नहीं कर सकती। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के पास उसका अधिकार है।”
ताजा कॉन्फ्रेंस में इन दोनों ही केंद्रीय मंत्रियों ने तीन विपक्षी दलों द्वारा लगाए गए आरोपों और बयानों पर टिप्पणी की। विपक्षियों के आरोपों को पूरी तरीके से बकवास करार देते हुए वित्त मंत्री बोले, “विपक्ष को मालूम भी है कि सीबीआई में हो क्या रहा है?”