Breaking NewsUttarakhand

केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, हर्षिल में सेना के जवानों संग मनाई दिवाली

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली के दिन आज केदारनाथ धाम पहुंचे। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह तीसरी बार बाबा केदार के दर्शन करने के लिए आए हैं। विशेष पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने केदार घाटी में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

उत्तराखंड में हर्षिल बॉर्डर पर जवानों संग दिवाली मनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ धाम पहुंचे। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद वह तीसरी बार बाबा केदार के दर्शन करने के लिए आए हैं। जलाभिषेक के बाद उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना कर परिक्रमा भी की। इसके बाद उन्होंने केदार घाटी में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। अधिकारियों से पूछताछ कर पीएम ने निर्देश भी दिए। केदार घाटी का दृश्य काफी मनोरम है। पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछी हुई है। मंदिर को फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है।

पूजा करने के बाद पीएम ने प्राकृतिक आपदा और उसके बाद के हालात को बयां करने वाली तस्वीरों की एक प्रदर्शनी देखी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उनके साथ थे। आज वह केदार घाटी के पुनर्निर्माण को लेकर एक प्रजेंटेशन भी देखेंगे। वह करीब 2 घंटे केदारधाम में रुकने वाले हैं। इससे पहले सुबह करीब 10 बजे पीएम का हेलिकॉप्टर केदारधाम पहुंचा।

केदारघाटी में प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए काफी लोग यहां पहुंचे थे। पीएम ने मंदिर परिसर में समीक्षा के दौरान हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी किया। इससे पहले पीएम साल 2017 में दो बार केदारनाथ धाम पहुंचे थे। मई 2017, अक्टूबर 2017 के बाद अब 7 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री दर्शन करने यहां पहुंचे हैं। आपको बता दें कि 2013 में उत्तराखंड में विनाशकारी आपदा आई थी, जिसके बाद केदार घाटी को फिर से सजाने-संवारने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ प्रधानमंत्री बुधवार सुबह भारत-चीन सीमा के पास हर्षिल पहुंचे। यहां उन्होंने अपने हाथों से कुछ जवानों को मिठाई खिलाई। भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि सुदूर बर्फीली चोटियों पर आपका अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण भाव पूरे देश को ताकत देता है और यह 125 करोड़ भारतीयों के सपनों और भविष्य को सुरक्षित कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि डिफेंस के क्षेत्र में भारत बड़े कदम उठा रहा है। उन्होंने वन रैंक, वन पेंशन समेत पूर्व सैनिकों के कल्याण के कई मसलों पर बात की। पीएम ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों को लेकर भारतीय सशस्त्र बलों की पूरी दुनिया में सराहना होती है।
साल 2015 में दिवाली पर पीएम मोदी पंजाब सीमा पर गए थे। उनकी यह यात्रा संयोगवश 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई जंग के 50 साल पूरे होने पर हुई थी। वहीं, 2017 में दिवाली के दौरान प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश गए थे, जहां उन्होंने एक चौकी पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के कर्मियों के साथ वक्त बिताया था। मोदी ने पिछले साल प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी चौथी दिवाली जम्मू-कश्मीर के गुरेज में सैनिकों के साथ मनाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button