Breaking NewsEntertainment
जानिए रवीना टंडन के विरुद्ध क्यों दर्ज हुई एफआईआर
मुजफ्फरपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में पिछले महीने सड़क यातायात में व्यवधान पैदा करने के आरोप में बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाने में बॉलीवुड अभिनेत्री टंडन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
काजी मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष शुजाउद्दीन ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार द्वारा गत 5 नवंबर को पारित एक आदेश के आलोक में टंडन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायत की थी कि मुजफ्फरपुर निवासी प्रणव कुमार और उमेश सिंह के होटल का गत 12 अक्टूबर को टंडन ने उद्घाटन किया था, जिससे यातायात में व्यवधान पैदा हुआ था।