अमृतसर में निरंकारी भवन में धमाका, 3 की मौत
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर के नजदीक स्थित राजासांसी गांव में धमाका होने की खबर है। इस धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 10 लोगों के घायल होने की खबर है। यह धमाका इलाके के निरंकारी भवन में हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दो संदिग्धों ने निरंकारी भवन में बम फेंके। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं। दरअसल रविवार के दिन निरंकारी भवन में धार्मिक समागम का कार्यक्रम होता है, जिसके चलते यहां रविवार को काफी भीड़ होती है। जिस जगह यह धमाका हुआ, वह अमृतसर का बाहरी ग्रामीण इलाका है, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं है, जिसके चलते संदिग्धों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है।
चश्मदीदों का कहना है कि संदिग्धों ने अपना मुंह ढका हुआ था। बम धमाके के बाद निरंकारी भवन में भगदड़ मच गई, जिसमें भी कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि पंजाब बीते कुछ दिनों से हाईअलर्ट पर चल रहा था, साथ ही खूफिया एजेंसियों ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों पर हमले की सूचना देते हुए पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया था। लेकिन इसके बावजूद यह धमाका राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है। बता दें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर के खूंखार आतंकी जाकिर मूसा के पंजाब में देखे जाने की खबर आयी थी। जिसके बाद पुलिस जगह जगह चेकिंग और छापेमारी कर रही थी। अमृतसर में बम धमाके के बाद दिल्ली को हाई अलर्ट कर दिया गया है।
पिछले कुछ दिनों से पंजाब से जो खबरें आयी हैं, उनसे माना जा रहा है कि वहां पर फिर से चरमपंथ को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है और सिख आंदोलन को फिर से खड़ा करने की कोशिशें हो रही हैं। आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने भी बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान पंजाब के हालात पर चिंता जतायी थी और कहा था कि यदि जल्द ही कुछ ना किया गया तो फिर बहुत देर हो सकती है। बता दें कि पंजाब में विभिन्न डेरों को लेकर विवाद सामने आता रहता है। ऐसे में इस एंगल से भी जांच की जा रही है।