Breaking NewsEntertainment

महिला समझकर लोग रखने लगे थे सीने पर हाथ, इस कलाकार ने बयाँ की दास्तान

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के प्रसिद्ध कॉमेडियन अली असगर ‘द कपिल शर्मा शो’ से दादी के रूप में घर-घर पहचान बना चुके हैं। इसलिए वह जहां भी जाते हैं फैंस उन्हें दादी भी बुलाते हैं। हालांकि उनके गेटअप की वजह से वह एक बार मोलेस्टेशन का शिकार भी हो चुके हैं। उन्होंने फैंस से अपनी Me Too कहानी शेयर की।

अली असगर हाल ही में वह दिल्ली पहुंचे जहां लोग उन्हें बुलाकर उनके साथ सेल्फी लेने लगे। अली यहां अपना अपकमिंग शो ”कानपुर वाले खुरानाज’ प्रमोट करने आए थे।

इस शो में भी वह फीमेल का रोल निभा रहे हैं जिसका नाम चौथी है। हालांकि यह सब इतना आसान भी नहीं है। वह फीमेल के लुक में इतने जंचते हैं कि कई बार उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ जाता है।

अली के साथ ऐसी ही एक घटना दिल्ली में एक शादी के दौरान परफॉर्म करते वक्त हुई, वह बताते हैं, ‘ऐसे शोज के लिए मैं जहां भी जाता हूं, मैं ऐंकर को अपना नाम अनाउंस नहीं करने देता। मैं बस दादी के तौर पर एंट्री करता हूं। इस इवेंट पर जब मैं पहुंचा लोग पीकर टुन्न हो चुके थे।

उन्होंने उसके बाद जो हमला किया है मुझ पर। लोग मेरे सीने पर हाथ रख रहे थे, मेरे हिप्स पर नोच रहे थे, मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे। मेरी टीम में एक लड़की है, उसने मुझे बचाया वरना मैं निकल नहीं पा रहा था।

मेरा तब यह सवाल था कि भाई आपको पता भी है कि यह एक आदमी है जो औरत का रोल कर रहा है? और दूसरा सवाल था- अगर आपको नहीं भी पता तो यह तो बुड्ढी औरत है उसको तो छोड़ दो।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button