बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं उत्तराखंड की वादियां
देहरादून। उत्तराखंड की वादियां नए साल के दूसरे दिन बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं। बुधवार को सुबह से राजधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम खराब बना रहा। सुबह केदारनाथ धाम में बर्फबारी होने से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ गई है। वहीं चमोली जिले में भी नदी, तालाब और झरने जम गए हैं। पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों में हिमपात से सर्दी बढ़ गई है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं, कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने की भी संभावना है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले दो दिन बारिश का सिस्टम बना हुआ है। शुक्रवार से मौसम सामान्य रहने का अनुमान है।
वहीं साल के पहले दिन बादलों और हल्की बूंदाबांदी ने प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में ठंडक बढ़ा दी। ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में बर्फ भी गिरी। मंगलवार की सुबह प्रदेशभर में मौसम सुहावना बना रहा। लगभग सभी इलाकों में धूप खिली रही। हालांकि दोपहर बाद एकाएक मौसम में बदलाव आया और आसमान पूरी तरह बादलों से घिर गया। इससे मौसम में एकाएक ठंडक बढ़ गई।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है जबकि पांच और छह जनवरी को दो हजार मीटर तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। वहीं हरिद्वार में बुधवार को धुंध छयी रही। मौसम भी बेहद ठंडा रहा। शीतलहर चलने से लोगों के हाथ पैर सुन्न हो गए।
बुधवार की सुबह से चमोली में बादल छाए रहे। यहां शाम और सुबह कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बिना बारिश के हो रही कोरी ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो रख है। मंगलवार को जिले में मौसम ने करवट बदली और दोपहर बाद बादल छा गए। देर शाम को बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, नीति, माणा घाटी की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। उधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रुद्रप्रयाग सहित अन्य निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है।