देहरादून में चोरों के होंसले बुलन्द, पुलिस अधिकारी के घर से चुरायी कार
देहरादून। राजधानी देहरादून और उसके आसपास चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दून में बढ़ते अपराधों ने स्थानीय निवासियों को भयभीत किया हुआ है। अपराधियों के हौंसले कितने बुलन्द हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चोर अब पुलिस अधिकारियों के घरों पर सेंधमारी करने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसी ही चोरी की एक घटना में बीती रात चोरों ने सारी सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखकर पुलिस अधिकारी के घर से ही कार चुरा ली।
प्राप्त समाचार के अनुसार चोरों ने पुलिस के चौकस इंतजामों को चुनौती देते हुए एक पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) के घर के गेट का ताला तोड़कर वहां खड़ी कार को चोरी कर लिया। पुलिस के अनुसार थाना नेहरू कालोनी क्षेत्रार्न्तगत जोगीवाला पुलिस चौकी के विवकानंद ग्राम में डीएसपी अव्वल सिंह रावत का निजी आवास है। वह अल्मोड़ा जनपद में सर्किल ऑफिसर के रूप में तैनात हैं तथा उनका परिवार देहरादून में रहता है। बीती शुक्रवार की रात चोरों ने उनके गेट का ताला चटकाकर वहां खड़ी होंडा सिटी कार को चुरा लिया और रफूचक्कर हो गये। इसके अलावा चोरों ने जोगीवाला क्षेत्र में ही दो और घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।
इन घटनाओं के बारे में जानकारी होने पर पुलिस के आलाधिकारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पंहुच गया। अपने क्रोध को जाहिर करते हुए देहरादून के एसएसपी सदानंद दाते ने जोगीवाला चौकी में तैनात कांस्टेबल मांगेराम व कांस्टेबल राजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया गया। किन्तु मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस की हुई किरकिरी से गुस्साये एसएसपी देहरादून ने पूरी जोगीवाला चौकी के स्टाफ को ही हटा दिया।
अब पुलिस अपनी कमियों को छिपाने के लिए बहाने बनाती फिर रही है जबकि अपराधी आराम से अपने काम को अंजाम देकर नौ-दो-ग्यारह हो गये।