हरीश रावत को मिली राहत
देहरादून। बीते दिनों स्टिंग ऑपरेशन का शिकार होकर सत्ता गंवाने वाले उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को आज एक बड़ी राहत मिली है। हरीश रावत के गले की हड्डी बने स्टिंग आपरेशन का सिरदर्द कुछ हद तक मुख्यमंत्री रावत के लिए कम हुआ है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड कैबिनेट ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग ऑपरेशन की सीबीआई जांच कराने की अधिसूचना वापस ले ली है। इस प्रकरण की जांच राज्य द्वारा गठित एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) से कराई जाएगी। इंदिरा हृदयेश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत मौजूद नहीं रहे।
उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगने के एक दिन पहले आए सीएम हरीश रावत के स्टिंग ने सियासत में हड़कंप मचा दिया था। स्टिंग हरीश रावत द्वारा सरकार बचाने के लिए कथित खरीद-फरोख्त के बारे में था। स्टिंग आने के एक दिन बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। स्टिंग सामने आने के बाद भाजपा और बागी विधायकों ने मामले की जांच सीबीआई से किए जाने की मांग की थी। जिसके बाद राज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जिसे केंद्र ने स्वीकार कर लिया था।
कहते हैं कि वक्त बहुत जल्दी करवट लेता है और हुआ भी वही। कल तक जेल जाने के डर से भयभीत रावत आज फिर से उत्तराखण्ड की सत्ता की कमान संभाले हुए हैं। उनके विरोधियों के सभी तीर एक-एक करके बेअसर होते जा रहे हैं। वाकई हरीश रावत के लिए वक्त बहुत अच्छा चल रहा है।