पहाड़ों पर पर्यटन को बढ़ावा मिलता है बर्फ़बारी से : सचिन जैन
देहरादून। बीते काफी दिनों से उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इस बर्फ़बारी पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल के उत्तराखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी सचिन जैन ने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ों पर होने वाली बर्फ़बारी बेहद लाभकारी है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के ऊँचाई वाले इलाकों के साथ ही पहाड़ों की रानी मसूरी में भी हाल ही में जबरदस्त बर्फ़बारी हुई है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सचिन जैन ने कहा कि पहाड़ों की रानी मसूरी में हो रही बर्फबारी किसी वरदान से कम नहीं है।
उन्होंने कहा कि बर्फबारी के बाद जल स्रोतों के रिचार्ज होने की उम्मीद है, जिससे गर्मियों में पहाड़ों पर पानी की समस्या कुछ हद तक दूर हो जाएगी। वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में हुई बर्फबारी से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।
सचिन जैन ने कहा कि पहाड़ों में हुई बर्फबारी जहां एक ओर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए लाभदायक साबित हो रही है, तो वहीं स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। बर्फ़बारी की वजह से भारी संख्या में लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं।
सचिन जैन का मानना है कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी पहाड़ वासियों के लिए वरदान साबित हो सकती है। बर्फबारी के बाद जल स्रोतों में पानी बढ़ेगा। इससे लोगों की पानी की समस्याएं कम हो सकती हैं। साथ ही पहाड़ के किसानों को भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि बर्फ़बारी की वजह से पहाड़ों में होने वाली सेब व गेहूँ की फसल में इज़ाफ़ा होगा।
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने आगामी 31 जनवरी और 1 फरवरी को पुनः बर्फ़बारी होने की संभावना व्यक्त की है ऐसे में एक बार फिर से पहाड़ों पर पर्यटन और रोज़गार को बढ़ावा मिलेगा और यहाँ के स्थानीय लोगों को राहत भी मिलेगी।