युवती के साथ घटित हुई अजीबोगरीब घटना, छींक मारने पर बाहर निकल आयी नाक में 12 साल से फंसी अंगूठी
वेस्ट योर्क्स [ब्रिटेन]। एक युवती के साथ घटित हुई अजीबो-गरीब घटना ने सबको हैरान कर दिया है। जानकारी के अनुसार जब वो बहुत छोटी थी तो उसकी एक अंगूठी गुम हो गई थी। काफी तलाश करने के बाद भी वो अंगूठी उसे नहीं मिली लेकिन करीब 12 साल बाद जब उसने छींक मारी तो यह खोई हुई अंगूठी अचानक नाक से निलकर उसके हाथ में आ गिरी। यह बात सुनकर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा। लेकिन ऐसा हुआ है। 20 साल की इस लड़की का नाम अबीगाल थॉमसन है। अबीगाल को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि जब वो आठ साल की थीं तो उन्हें जो अंगूठी मिली थी वो उनके नाक में इतने दिनों तक फंसी रही। यह अंगूठी उनकी मां ने उन्हें जन्मदिन पर तोहफे के रुप में दिया था।
अबीगाल ने इस अंगूठी की पहले तलाश की थी और फिर उन्हें लगा की यह अंगूठी या तो खो गई या फिर किसी ने उसे चुरा लिया। उन्होंने कहा कि मेरे कुछ दोस्त हैं। हम सभी एक साथ बिस्तर पर बैठते हैं और मुझे लगा कि इन्हीं में से किसी ने मेरी अंगूठी चुरा ली। ब्रिटेन के वेस्ट योर्क्स की रहने वाली अबीगाल ने कहा कि जब कुछ दिनों पहले उन्हें जोर से झींक आई तो वो यह देखकर दंग रह गईं कि उनकी यह रिंग नाक से बाहर आ गई। उन्होंने कहा कि ‘यह दिन भी आम दिनों की तरह ही था और मैं अपने सोफे पर बैठी हुई थी। मुझे लगातार झींकें आने लगीं तो मैंने टिशू का इस्तेमाल किया और जब मैंने इस टिशू को देखा तो मैं दंग रह गई। मुझे लगा कि टिशू में कुछ फंस गया लेकिन विश्वास नहीं हुआ देखकर की यह रिंग है।’
अपनी मां से बातचीत करने के बाद अबीगाल ने कहा कि उन्हें लगता है कि बचपन में नाक को छूने के बाद शायद यह अंगूठी अंदर चली गई थी और उसी वक्त यह अंगूठी अंदर फंस गई थी। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि कभी चेहरे को साफ करते वक्त यह अंगूठी नाक के अंदर फंस गई हो। अबीगाल ने कहा कि उन्हें कभी यह बात महसूस नहीं हुई और ना ही उन्हें कोई दर्द हुआ। उन्होंने बताया कि अंगूठी के अंदर होने के बावजूद कभी भी उन्हें सांस लेने में कोई तकलीफ नहीं हुई। 10 साल से ज्यादा समय तक नाक में फंसे रहने की वजह से अंगूठी थोड़ी चिपटी गई है लेकिन इसमें लगे हीरे को कोई नुकसान नहीं हुआ है।