Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड में जहरीली शराब पीकर काल के गाल में समाए 14 लोग

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में भगवानपुर तहसील के अलग-अलग गांवों में जहरीली शराब पीने से 14 ग्रामीणों की मौत गई जबकि पांच दर्जन से अधिक लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से 11 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि क्षेत्र में बनाई जाने वाली कच्ची शराब पीने से यह घटना घटी है। शुक्रवार सुबह सूचना मिलते ही आईजी गढ़वाल अजय रौतेला, डीएम दीपक रावत, एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

वहीं, इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौत से शासन में हड़कंप मचा है। शासन ने आबकारी निरीक्षक समेत 13 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय से अटैच करते हुए घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।

उधर, एसएसपी ने भी झबरेड़ा थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी और हलका कांस्टेबल को निलंबित कर पुलिस क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच सौंपी है। मरने वालों में सर्वाधिक 10 लोग झबरेड़ा थाना क्षेत्र के हैं। सिविल अस्पताल रुड़की में सभी का पोस्टमार्टम कराया गया है। हालांकि, प्रशासन ने अभी तक 12 मौतों की पुष्टि की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बाल्लुपुर और बिंडुखड़क गांव में पिछले कई वर्षों से बड़े पैमाने पर कच्ची शराब की अवैध बिक्री होती है। बीते बुधवार और बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने यहां से शराब खरीदी थी।

बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद लोगों की हालत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते शुक्रवार सुबह झबरेड़ा और भगवानपुर थाना क्षेत्र के छह गांवों में मौत का कहर टूट पड़ा। बताया जा रहा है कि बिंडुखड़क, बाल्लुपुर, भलस्वागाज, जहाजगढ़, नन्हेड़ा, अनंतपुर गांवों के 14 लोगों को सीने में तेज दर्द और चक्कर आने की शिकायत हुई।

इसके बाद उनकी मौत हो गई। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही शासन और प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी दीपक रावत, एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने गांवों में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की लाया गया।

साथ ही बीमार लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। शव पहुंचने के साथ ही सिविल अस्पताल में मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई दुखी, परेशान और हताश था। अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं। अपर जिलाधिकारी (वित्त) ललित नारायण मिश्रा मामले की जांच करेंगे।

एसएसपी खंडूड़ी ने बताया कि झबरेड़ा थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, इकबालपुर चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर, हलका कांस्टेबल सुरेंद्र और प्रवीण को निलंबित कर दिया है। मंगलौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई है। दूसरी ओर, सिविल अस्पताल में 40 बीमार लोगों को भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक लोगों रुड़की, हरिद्वार, जौलीग्रांट और सहारनपुर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। इनमें 11 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मृतकों के नाम: 

संजय पुत्र मामराज उम्र 38 निवासी नगला सलारू
-जीत सिंह पुत्र कर्म सिंह उम्र 50 निवासी लाठर देवा
-विश्वास पुत्र रतिराम उम्र 45 निवासी बिंदु खड़क
-नरेश पुत्र सिमर उम्र 48, निवासी जाहजगड़
-चंद्रभान पुत्र मेहर सिंह उम्र 50 निवासी भलस्वागाज
-धानु पुत्र हरफूल उम्र 45 निवासी नोरंग पुर उत्तर प्रदेश
-चरण सिंह पुत्र भुल्लन उम्र 50 निवासी बिंदुखड़क
-राजकुमार पुत्र पाल सिंह उम्र 30 साल निवासी भलससवावागाज
-जसवीर पुत्र सिताब सिंह, बिंदुखड़क
-ज्ञान सिंह पुत्र राम उम्र 40, निवासी बल्लुपुर
-स्वराज पुत्र सुनील उम्र 40, निवासी बल्लुपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button