Breaking NewsUttarakhand

जवानों की शहादत पर कश्मीरी छात्रों ने की अभद्र टिप्पणी

देहरादून, (अभिषेक शाह)। पुलवामा हमले को लेकर दून के दो अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे दो कश्मीरी छात्रों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसके विरोध में कई संगठनों ने शहर में जगह-जगह जमकर हंगामा किया। वहीं, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने दोनों छात्रों के खिलाफ प्रेमनगर थाने में तहरीर दी।

सूत्रों का कहना है कि एक छात्र को एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि, अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। जबकि, दूसरे की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि यह छात्र छुट्टियों में घर चला गया था और उसने वहीं से यह पोस्ट की है। मामला सामने आने के बाद एक छात्र को कॉलेज से निकाल दिया गया है, जबकि दूसरे को निलंबित किया गया है।

पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर दो कश्मीरी छात्रों के पोस्ट वायरल हुए थे। इसे लेकर देहरादून में लोगों में आक्रोश फैल गया। आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में तमाम संगठनों ने शिक्षण संस्थानों के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद विधायक रुद्रपुर राजकुमार ठुकराल ने प्रेमनगर थाने में सुभारती मेडिकल कॉलेज के छात्र कैशर राशिद के खिलाफ तहरीर दी। वहीं शनिवार को देहरादून में पढ़ रहे एक और कश्मीरी छात्र आबिद माजिद कुच्चें निवासी जम्मू-कश्मीर को निलंबित कर दिया गया है।
हंगामे के बाद कॉलेज प्रबंधन ने उसे निलंबित भी कर दिया। दोपहर बाद करीब दो बजे राशिद को एसटीएफ की टीम ने जोगीवाला क्षेत्र से हिरासत में ले लिया। उधर, देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ने वाले मुसैल नाम के छात्र ने भी शहीदों को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। प्रबंधन ने उसे कॉलेज से निकाल दिया है। पुलिस मुसैल की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मुसैल इस वक्त सर्दियों की छुट्टियों में घर गया हुआ है। लोगों में गुस्से को देखते हुए क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
प्रेमनगर क्षेत्र के सुभारती मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र कैशर राशिद का बुधवार रात 10.46 बजे सोशल मीडिया का स्टेटस वायरल हुआ था। इस पर जब उसकी एक सहपाठी ने आपत्ति जताई तो उसने उसे भी धमकाया। उसने लिखा है कि वह कश्मीर से है किसी से डरता नहीं।

कैशर राशिद पुत्र हाजी अब्दुल राशिद मूल रूप से कश्मीर का रहने वाला है और रेडियोलॉजी कोर्स का प्रथम वर्ष का छात्र है। हमले पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला दूसरा छात्र सैय्यद मुसैल (सैय्यद मोहम्मद कासिम) निवासी मंझर, सैय्यद मोहल्ला कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीबीए तृतीय वर्ष का छात्र है।

छात्रों की पोस्ट की जानकारी मिलते ही पुलिस मुस्तैद हो गई है। उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एहतियातन शिक्षण संस्थानों और क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
– निवेदिता कुकरेती, एसएसपी 

इस वक्त सुभारती कॉलेज में सर्दियों की छुट्टियां चल रही हैं। कॉलेज तीन मार्च को खुलेगा। छुट्टियों में कैशर राशिद घर गया हुआ था। वह तीन दिन पहले ही यहां वैलेंटाइन डे मनाने आया था। इसी दौरान उसने पोस्ट की है। मामला सामने आने के बाद उसे एसटीएफ ने पकड़ लिया।

वहीं डोईवाला में भी सोशल मीडिया पर शहीदों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है। इंस्पेक्टर डोईवाला राकेश गुसाईं ने बताया कि यह टिप्पणी एक छात्र ने की थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। पुलिस इस छात्र की तलाश कर रही है।

पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि इस मामले में गंभीरता से जांच कर आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करे। विधायक राजकुमार ठुकराल ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रेमनगर थाने में तहरीर दी है। इस आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
– त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button