पाकिस्तान को देना होगा मुँहतोड़ जवाब, अब निंदा नहीं बदला चाहिए: सोनू चौधरी
देहरादून। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर गुरुवार को पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा कायराना हमला किया गया। इस भीषण हमले में हमारे 40 निर्दोष जवान शहीद हो गए।
इस कायरतापूर्ण हमले की कठोर निंदा करते हुए ह्यूमन राइट जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू चौधरी ने कहा कि अब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का वक़्त आ गया है।
उन्होंने कहा कि “लातों के भूत बातों से नहीं मानते।” इससे पहले भी पाकिस्तान कई बार ऐसी कायराना हरकतें करके हमारे देश को चोट पहुंचा चुका है किंतु अभी तक उसे कठोर जवाब नहीं मिला है।
सोनू चौधरी ने कहा कि इस बार पाकिस्तान ने सारी हदें पार कर दी हैं, जिसका खामियाजा उसे भुगतना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि हमारे सुरक्षा बलों को खुली छूट दें और उन्हें पाकिस्तान के भीतर घुसकर मारने की इज़ाज़त दी जाए।
सोनू चौधरी ने कहा कि निर्दोष और निहत्थे जवानों पर धोखे से हमला करने वाला पाकिस्तान अब अंजाम भुगतने को तैयार रहे। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों की शहादत से पूरे देश मे ग़म और गुस्से का माहौल है। उन्होंने पाकिस्तान और उसके आतंकी संगठनों को सबक सिखाते हुए कठोर दंड देने की मांग की।