शहीद जवानों के परिवारों की जिम्मेदारी लेने सामने आया रिलायंस फाउंडेशन
नई दिल्ली। पुलवामा आंतकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद के लिए रिलायंस समूह भी आगे आया है। रिलायंस फाउंडेशन ने शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों का पूरा खर्च उठाने के लिए बच्चों की पढ़ाई और रोजगार की व्यवस्था करने की बात कही है।
रिलायंस फाउंडेशन ने बयान जारी कर कहा, ‘शहीदों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए रिलायंस फाउंडेशन उनके बच्चों की शिक्षा-रोजगार और उनके परिवारों के जीवकोपार्जन की पूरी जिम्मेदारी उठाने को तैयार है।’
फाउंडेशन ने कहा कि उसके अस्पताल घायल जवानों के उपचार के लिए तैयार हैं। रिलायंस फाउंडेशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज का परोपकारी संगठन है। कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
एक अन्य ट्वीट में फाउंडेशन की ओर से कहा गया, ‘दुख की इस घड़ी में हम सेना और सरकार के साथ हैं। हम बहादुर जवानों को सैल्यूट करते हैं और परिवारों का दुख साझा करते हैं। हम शहीदों के परिवारों और घायल जवानों के परिवारों को हम सपॉर्ट करते हैं।’