ट्रंप ने कहा- भारत इस बार कुछ बड़ा करने की सोच रहा है
वाशिंगटन। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद विश्वभर में पाकिस्तान की कायराना हरकत की निंदा की गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के तल्ख रिश्तों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच फिलहाल जो हो रहा है वह भयानक है। यह बुरी और खतरनाक स्थिति है। यह सबकुछ रुक जाना चाहिए। बहुत सारे लोगों की जान से मारे गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि भारत इस बार कुछ बड़ा करने की सोच रहा है।
ट्रंप ने कहा कि मैंने पाकिस्तान को 1.3 बिलियन डॉलर भी देना बंद कर दिया अब पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए बैठक बुलाई जा सकती है। पाकिस्तान अमेरिका का काफी फायदा उठा रहा था। हालांकि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों में काफी प्रगति हुई है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी भारत में हुए इस हमले की निंदा की। जैश ए मोहम्मद का जिक्र करते हुए यूएन में कहा गया कि आतंकवाद के पीछे जिसकी भी सरपरस्ती है इसे सजा मिलनी चाहिए इसके अलावा इस हरकत को कायराना करार दिया गया।
बता दें कि 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी ने आत्मघाती हमला कर दिया था।जिसमे सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।इस हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोम्मद ने ली। पुलवामा में हुए इस आतंकी हमले को तीन दशक में सबसे बड़ा हमला बताया गया। 350 किलो विस्फोटक से लदी कार में आईडी ब्लास्ट किया गया था।