BIG BREAKING: बडगाम में वायुसेना का मिग लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बडगाम में वायुसेना का एक मिग लड़ाकू विमान बुधवार सुबह दुर्घटना का शिकार हो गया। प्राप्त ताज़ा जानकारी के अनुसार इस विमान ने श्रीनगर से कंबेक एयर पेट्रोलिंग के लिए उड़ान भरी थी। थोड़ी ही देर में इस विमान के पायलट का संपर्क टूट गया और बडगाम के पास ये दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये दुर्घटना कैसे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक तेज आवाज के साथ विमान जमीन पर गिरा और उसमें भीषण आग लग गयी। लोगों ने विमान के पास जाने की भी कोशिश की किन्तु भीषण आग की वजह से कोई इसके नज़दीक नहीं जा सका।
फ़िलहाल पायलट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। लेकिन इस भीषण हादसे को देखते हुए पायलटो के बचने की उम्मीद कम ही नज़र आ रही है। वहीं पाकिस्तान के कुछ विमानों ने जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में हवाई सीमा का उल्लंघन करते हुए भीतर घुसने की भी कोशिश की। लेकिन भारतीय सेना के एक्शन के बाद ये विमान दुम दबाकर लौट गए।
गौरतलब है कि मंगलवार को भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। बीते रोज से ही वो सीमा पर सीज़ फायर का उल्लंघन कर गोलाबारी करने में लगा है, जिसका भारतीय सेना मुँहतोड़ जवाब दे रही है।