दुश्मन की कैद में भी निडर होकर मुस्कुराते नजर आये भारत माता के सपूत
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के विमानों द्वारा खदेड़े जाने के बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके कब्जे में दो भारतीय एयरफोर्स पायलट हैं। हालांकि, कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने यूटर्न ले लिया। पाक प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास सिर्फ एक भारतीय पायलट है। उधर, पाकिस्तान की आधिकारिक मीडिया द्वारा जारी वीडियो में पायलट नजर आया, जिसने कहा कि ‘पाकिस्तानी आर्मी अफसरों ने उनके साथ अच्छा बर्ताव किया।’
वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके घायल भारतीय पायलट के वीडियो के भौंडे प्रदर्शन पर आपत्ति जताई और कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों और जिनेवा समझौता का उल्लंघन है। बयान में कहा गया, ‘यह साफ कर दिया गया कि पाकिस्तान यह सुनिश्चित करे कि उसकी कस्टडी में भारतीय रक्षाकर्मी को कोई नुकसान न पहुंचे। भारत यह उम्मीद भी करता है कि उसकी तत्काल रिहाई और वापसी हो।’
वहीं, पाकिस्तानी डिफेंस प्रवक्ता ने कहा कि पायलट के साथ ‘मिलिट्री के कायदों’ के हिसाब से बर्ताव किया जा रहा है। लेटेस्ट वीडियो में पायलट यह कहते सुनाई देते हैं कि वह पाकिस्तानी आर्मी के बर्ताव से ‘बेहद प्रभावित’ हैं। हालांकि, जब उनसे उनके गृह नगर और उनके फाइटर जेट के बारे में पूछा जाता है तो वह कुछ भी कहने से इनकार कर देते हैं। इस दौरान वह बेहद आत्मविश्वास से भरे नजर आते हैं। उनके चेहरे पर अंश मात्र भी डर या तनाव नहीं नजर आया। वीडियो में वह चाय पीते भी नजर आते हैं।
बता दें कि पाकिस्तान ने दावा किया था कि गिरफ्त में आने के बाद भारतीय पायलट ने अपनी पहचान विंग कमांडर अभिनंदन के तौर पर बताई थी। वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की थी हवाई संघर्ष में भारत को एक मिग 21 गंवाना पड़ा और एक पायलट लापता हो गया। भारत का कहना है कि पाकिस्तान ने अपनी एयरफोर्स के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की, हालांकि पाकिस्तानी जेट असफल रहे। भारत ने पाकिस्तान के एक फाइटर जेट को मार गिराया। खबरों के मुताबिक, यह एक एफ16 लड़ाकू विमान था।