देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में आज आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच पहला वन-डे मुकाबला खेला गया। दून में आईसीसी का यह पहला वन डे मुकाबला था। इस्लामिक बैंक ऑफ अफगानिस्तान कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबला दोपहर एक बजे से खेला गया। जिसमें आयरलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।
मुजीबुर्रहमान ने पहले ओवर में कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (1) को क्लीन बोल्ड कर शुरुआती झटका दिया। टीम अपने कप्तान के झटके से उभर पाती इससे पहले ही मुजीबुर्रहमान ने अपने चौथे ओवर की पांचवें गेंद पर एंड्रू बलबीरनै (02) और छठी गेंद पर जेम्स मकल्लुम को शून्य पर वापस लौटा दिया। एक छोर से पॉल स्ट्रिलिंग टिककर बल्लेबाजी करते रहे और दूसरे छोर से आयरलैंड के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर अपना विकेट गंवाते रहे।
पॉल स्ट्रिलिंग ने केविनोब्रिन (10) के साथ चौथे विकेट के लिए 21 रन, पांचवें विकेट के लिए सिमरन जीत (08) के साथ 20 रन और छठे विकेट के लिए स्टुअर्ट पॉइंटर (07) के साथ 14 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर जैसे-तैसे 69 तक पहुंचाया। एक समय टीम ने अपने छह विकेट 69 रन पर गवा दिए थे। तब स्ट्रिलिंग के साथ जॉर्ज डॉकरेल ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर स्कोर बोर्ड को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया।
सातवें विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 76 रनों की साझेदारी कर स्कोर 145 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर राशिद ने अपनी पहली सफलता हासिल की। राशिद ने डॉकरेल को 37 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड कर दिया। हालांकि इसके बाद आयरलैंड ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। पूरी टीम 49.2 ओवर में 161 रन बना पाई। अफगानिस्तान के गेंदबाज मुजीब के अलावा दौलत जदरान ने तीन, जी नैब ने दो और मो. नबी व राशिद ने एक-एक विकेट चटकाए।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को सलामी बल्लेबाज मो. शहजाद और हजरतुल्लाह ने सधी शुरुआत दिलाई। दोनों ने सूझ-बूझ भरी पारी खेल पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। इस स्कोर पर हजरतुल्लाह 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी को आए रहमत साह ने मो. शहजाद के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। टीम के 90 रनों के योग पर बल्लेबाज मो. शहजाद 43 रनों पर आउट हुए। शहजाद ने 53 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों की मदद से 43 रन बनाए।
इसके बाद तीसरा विकेट 24.3 ओवर में रहमत साह 22 का गिरा। इसके बाद पांचवें विकेट के लिए कप्तान असगर अफगान और गुलबादीन नैब के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई। टीम के 153 रनों पर गुलबादीन नैब 46 रन बनाकर आउट हुए। नैब मात्र चार रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। अफगानिस्तान ने 41.5 ओवर में पांच विकेट से मुकाबले को जीत लिया। असगर अफगान ने 7 व नजीबुल्लाह जादरान ने तीन गेंदों में 12 रन बनाए। आयरलैंड के लिए बॉयड रंकिन ने दो विकेट चटकाए।
इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुए तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला को अफगानिस्तान ने 3-0 से जीत कर आयरलैंड को क्लीन स्वीप किया था। वन-डे की पांच मैचों की श्रृंखला के लिए आज पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। मैच से पूर्व आयरलैंड की टीम ने दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक जमकर अभ्यास किया। वहीं, अफगानिस्तान की टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान पर नहीं उतरी।
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच अब तक 22 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें दोनों ही टीमों ने 10-10 मुकाबले जीते हैं। अन्य दो मुकाबले रद्द रहे हैं। वहीं, भारत में दोनों टीमों के बीच अब तक पांच वन-डे मुकाबले हुए हैं। जिनमें से अफगानिस्तान ने तीन और आयरलैंड ने दो मैच जीते हैं।
अफगानिस्तान की टीम
असगर अफगान कप्तान, उस्मान घनी, नजीब ताराकाई, हजरतुल्लाह जजाई, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, शफिकुल्लाह शफाक, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, करीम जनात, फरीद मलिक, मो. शहजाद, सैयद शिरजाद, जिया उर रहमान, जहीर खान, मुजीब उर रहमान, शराफुद्दीन अशरफा।
आयरलैंड की टीम
पॉल स्टीयरलिंग कप्तान, एंड्रयू बलबिरनै, जॉर्ज हेनरी डॉकरेल, एंड्रयू रॉबर्ट मैक्ब्रीन, केविन ओब्रिन, स्टुअर्ट पोयंटर, बॉयड रंकिन, सिमरनजीत सिंह, लॉरकन जॉन टकर, जेम्स शैनन, स्टुअर्ट रॉबर्ट थॉमसन, पीटर चैस, हैरी टॉम।