किसानों की समस्याओं से रूबरू हुए छात्र, सीखी खेती की बारीकियां
देहरादून। जनपद के विकासखंड सहसपुर स्थित ग्राम छरबा में नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के सहयोग से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु ,केरल, बिहार, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल ,तेलंगाना, आदि प्रांतों के छात्रों ने बाबा फरीद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सुद्दोवाला (बीएफआईटी) के छात्रों ने ग्राम छरबा में रूरल सर्वे कर किसानों की समस्याओं को जाना और खेती की बातें सीखी। छात्रों ने सीखा ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार किसान खेती करते हैं और कौन-कौन सी फसलें उगाते हैं।
अन्य प्रांतों से आए छात्र यहां खेतों में लहलहाती फसल देख कर बहुत खुश हुए। उन्होंने ग्राम छरबा में कई किसानों से बातचीत की और खेती के गुर सीखे गांव के उन्नत किसान श्री बहादुर सिंह खरे के द्वारा उनकी ग्राम प्रधान श्रीमती सीमा देवी के घर पर बाकायदा क्लास लगा कर खेती संबंधी जानकारी दी गई और बच्चों ने कई उत्सुकता भरे सवाल पूछ कर उनका निदान किया। किसान रामकरण पाल ने भी बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए।
इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को ग्राम छरबा बहुत पसंद आया और उन्होंने पुनः भी इसी गांव में आकर सर्वे करने की बात कहीं। कई छात्र जो हिंदी भाषा नहीं जानते थे उन्होंने भी बड़ी जिज्ञासा से इंग्लिश में सवाल किए जिनके जवाब उनके को-ऑर्डिनेटर आलोक कुमार द्वारा छात्रों को ट्रांसलेट कर बताए गए। इस टीम का संरक्षण कर रहे अर्जुन कुमार ने भी छात्रों को टिप्स दिए और बच्चों को किसानों से बात करने के तरीके और उनकी समस्याओं से अवगत होने के बारे में बताया।
छात्रों के द्वारा पूर्व ग्राम प्रधान रूमी राम जयसवाल द्वारा बनाए जा रहे मशरूम शेड तथा गौशाला का भी निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने मशरूम सैड बनाने का तरीका भी सीखा और देखा। पूरे सर्वे के दौरान छात्र बहुत प्रसन्न हुए। बच्चों ने गांव में हो रहे भंडारे में भी शिरकत की और मेले का भी आनंद लिया। छात्रों ने कहा कि आज हम एक पूर्ण रूप से विकसित गांव में आए। गांव वालों से मिलकर बहुत अच्छा लगा, यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। इस कार्यक्रम में नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप के द्वारा बच्चों को कॉलेज से बुलाकर गांव में सर्वे करने के लिए भ्रमण कराया गया और पूरा दिन उन्होंने गांव का भ्रमण कर बच्चों को ग्रामीण परिवेश से अवगत कराया।
इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों में आलोक कुमार को-ऑर्डिनेटर अर्जुन कुमार संरक्षक तथा रवी वर्मन एस, वेंकटेश एस, कोतालंका साईंशंकर, किपाटंगा, देनेश कुमार, पुतयाला तरुणचंदन, पांड्याकी जेय हनीश, बोड़ेपल्ली शमाणी, गोर्कीवाड़ा विजय दुर्गा, जनपाना श्रावणी, ईढोरी अनुषा, देवाड़ा जानी मोहन, बीकन देव वर्मा, सुरभि देव बर्मा, बासुदेव नोडिया, सोनिया रियांग कुसुम राम रियांग मिडाताना चैतन्य, मेहीकोंडाआशुबाबू, संजय केजे, ज्योति राय, शुभम साहा, राधुल डी, ऊपांडा रविंद्र, अतिनी दास, गुरूवेली तरुण नेत्रा, श्यामात्रि दास, मेडामैना सुमित कुमार, गोलाबालाजी राहुल व शंकरा मनी कंठा, आदि शामिल रहे।
तथा नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप के द्वारा रूरल सर्वे कार्यक्रम समापन करने के बाद उन्हें विदाई दी गई। इस सफल कार्यक्रम का संचालन अमर सिंह कश्यप द्वारा किया गया। छात्रों के द्वारा नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के कार्यक्रम की भी सराहना की और उन्हें अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस मिलने की बधाई भी दी। इस दौरान किसान मेहर सिंह, काशीराम, लाखन सिंह, राजेश कुमार तथा नई दिशा की टीम ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।