भाजपा कार्यकर्ताओं ने आलू दिखाकर किया राहुल गांधी का विरोध
देहरादून। शनिवार को देहरादून में हो रही कांग्रेस अध्यक्ष राह़ुल गांधी की परिवर्तन रैली में भाजपा कार्यकर्ता भी जाने के लिए दौड़ लगाते रहे। कार्यकर्ता रैली स्थल के पास सोना बनाने के लिए आलू लेकर पहुंच गए और वहीं बैठकर नारेबाजी की।
दरअसल, गत वर्ष आलू को लेकर पीएम मोदी के एक भाषण के बाद राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में कहा था कि ‘ऐसी मशीन लगाउंगा, इधर से आलू घुसेगा और उस साइड से सोना निकलेगा। इस साइड से आलू डालो, उधर से सोना निकालो। इतना पैसा बनेगा, आपको पता नहीं होगा क्या करना है पैसों का।’
हालांकि जब ये मैसेज वायरल हो गया तो बाद में कांग्रेस ने इस पर सफाई देते हुए कहा भी था कि यह राहुल के भाषण का सिर्फ एक हिस्सा था, जिसे कुछ लोगों तोड़-मरोड़ कर वायरल कर दिया। पूरा भाषण ये नहीं था।
उसके बाद राहुल गांधी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए थे। इसी बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ता आज परेड मैदान में आयोजित राहुल गांधी की जनसभा में आलू लेकर जाने की फिराक में थे, लेकिन वे पुलिस सुरक्षा के चलते वहां तक नहीं पहुंच पाए। इसके बाद वे रैली स्थल के पास ही बैठकर आलू को लेकर खूब नारे लगाते रहे।
वहीँ कुछ बीजेपी कार्यकर्ता आतंकी अज़हर मसूद के साथ राहुल गांधी की बड़े अक्षरों में ‘जी’ लिखी हुई तख्तियां लिए विरोध करते नज़र आये जिन्हें पुलिस ने पकड़कर अपने वाहन में भरा और रैली स्थल से दूर ले गई। बात दें कि हाल ही में राहुल गाँधी ने अपने सम्बोधन में आतंकी मसूद अजहर को मसूद अजहर ‘जी’ कहा था। जिसे भाजपा ने बाद में अपना मुद्दा बनाया।