एआईबी में उड़ाया सचिन और लता का मजाक
नई दिल्ली। अपनी अभद्र भाषाशैली एवं फूहड़ता के कारण पूर्व में चर्चा में आ चुका कॉमेडी यू ट्यूब चैनल एआईबी फिर आलोचनाओं के घेरे में है। एआईबी पर इस बार निशाना बनाया गया है महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को। एआईबी के सदस्य तन्मय भट्ट ने इस वीडियो को बनाया है।
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी तीखी प्रक्रिया हुई है। बॉलीवुड के दिग्गजों ने भी इस वीडियो की आलोचना की है। मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से तन्मय भट्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। शिवसेना ने भी इसकी निंदा की है।
तन्मय भट्ट ने अपने फेसबुक पेज पर 26 मई को ‘सचिन बनाम लता सिविल वार’ नाम से पोस्ट की गई इस वीडियो में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और महान गायिका लता मंगेशकर को एक दूसरे से झगड़ते हुए दिखाया है। वीडियो में सचिन और लता से मिलते जुलते चेहरे और उनकी आवाज की नकल उतारते हुए एक दूसरे पर भद्दी टिप्पणी की गई है।
तन्मय ने न सिर्फ लता मंगेशकर की उम्र पर टिप्पणी की बल्कि एक चर्चित टीवी शो के चरित्र से तुलना करते हुए यहां तक कह दिया कि अब उन्हें मर जाना चाहिए। वीडियो में कई बार बातचीत के दौरान फूहड़ शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी तीखी प्रक्रिया हुई।