सीएम रावत हैं इस हमले के जिम्मेदार : प्रणव
देहरादून/हरिद्वार। भाजपा का दामन थामने वाले खानपुर से कांग्रेस के बागी विधायक प्रणव चैंपियन के लढ़ौरा स्थित घर पर बुधवार को हमला किया गया। इस हमले में भीड़ द्वारा उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की गई तथा छह कारों व तीन ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया गया। अचानक हुए इस हमले से बौखलाए कुंवर प्रवण सिंह चैम्पियन ने इस हमले के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत को जिम्मेवार बताते हुए उन पर निशाना साधा है।
चैंपियन ने सीएम पर आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। देहरादून स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चैंपियन ने कहा कि एक लोकसेवक के घर पर हमला हुआ है। यह सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का हाथ थामा है। इस सब के पीछे मुख्यमंत्री हरीश रावत हैं। उनके कहने पर ही पुलिस तीन घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची।
चैंपियन ने कहा कि उनके 85 साल के ताऊ पर धार्मिक ग्रंथ को अपमानित का आरोप लगाया जा रहा है, जो सरासर गलत है। विवाद किराए पर दुकान देने को लेकर है। मेरे ताऊ जी ने उनसे कहा था कि या तो किराया दे दो या दुकान खाली कर दो किन्तु कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इस विवाद को हवा देकर सांप्रदायिक रूप दे दिया गया।
हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत पर संगीन आरोप लगाकर सूबे की राजनीति में एक नये विवाद को जन्म दे दिया है।