जांबाज कॉप यश का रोल करेंगे शाहरुख खान
मुंबई। अस्सी के दशक में चंबल में आतंक का पर्याय रहे कुख्यात डकैत ददुआ पर बनने वाली फिल्म अब अनाउंसमेंट की दहलीज पर है। कुछ समय पहले ही भास्कर ने आपको बताया था कि तिग्मांशु धूलिया इरफान को लेकर यह फिल्म बनाने जा रहे हैं। इरफान फिल्म में ददुआ के किरदार में दिखेंगे। खबर है कि इसमें शाहरुख खान की भी एंट्री हो रही है। तिग्मांशु, शाहरुख को ददुआ का एनकाउंटर करने वाले जांबाज पुलिस ऑफिसर अमिताभ यश का किरदार निभाने के लिए अप्रोच रहे हैं।
इरफान पहले से ही बोर्ड पर हैं, अब उनके साथ शाहरुख भी आ सकते हैं। अगर शाहरुख अपनी कन्फर्मेशन देते हैं तो, दोनों बिल्लू बार्बर फिल्म के बाद दोबारा एक साथ इस फिल्म में दिखेंगे। इरफान इससे पहले भी पान सिंह तोमर में डकैत का रोल प्ले कर चुके हैं। वहीं दूसरी बार शाहरुख को कॉप के किरदार के लिए अप्रोच किया गया है। इससे पहले मधुर भंडारकर ने उन्हें ‘इंस्पेक्टर गालिब’ में कॉप के रोल के लिए अप्रोच किया था। हालांकि उस फिल्म को लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनका क्या स्टैंड रहता है? तिग्मांशु धूलिया व शाहरुख खान की मीटिंग की पुष्टि उनके करीबियों ने की है।
अमिताभ यश यूपी कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने एसटीएफ में रहकर करीब तीन दर्जन अपराधियों को मार गिराया था। उनके जीवन में कई बार ऐसा भी हुआ कि जब अपराधियों पर उन्होंने सख्ती की तो उनका तबादला कर दिया गया। फिर भी उन्होंने कभी अपनी शैली में बदलाव नहीं किया। कई बार यह भी हुआ कि जब जब उन्हें जिलों में तैनाती मिली तो काम पूरा होने के बाद उन्हें एसटीएफ में भेज दिया गया। अमिताभ मूल रूप से बिहार के रहने वाले है। उन्हें उनके सख्त रवैये और अपराधियों के सफाए के लिए जाना जाता है।
फिल्म की कहानी की शुरुआत यूपी के उरई जिले से दिखाई जाएगी। यहीं अमिताभ यश की पोस्टिंग की गई थी। फिल्म समें साथ ही एक और अधिकारी दलजीत चौधरी का भी किरदार होगा। उनसे भी अमिताभ यश ने काफी कुछ सीखा था। उनसे मिली सीख का इस्तेमाल उन्होंने बाद में एंटी डकैत ऑपरेशंस में किया।
निभाकर पॉपुलैरिटी पुलिस ऑफिसर के रोल में हीरोज को काफी पसंद किया जाता है। अब तक सलमान खान, अजय देवगन, रणवीर सिंह, आमिर खान और अक्षय कुमार को पुलिस के रोल में अच्छी खासी पॉपुलैरिटी मिली है। अक्षय एक बार फिर से सूर्यवंशी में कॉप बनकर लौट रहे हैं। आमिर ने भी सरफरोश और तलाश में एक ईमानदार कॉप का रोल प्ले किया है।
अब अगर शाहरुख, तिग्मांशु का ऑफर एक्सेप्ट करते हैं तो यह उनकी वर्दीधारी कॉप वाली डेब्यू फिल्म होगी। हालांकि इससे पहले भी वो वन टू का फोर में सिविल ड्रेस में पुलिस का किरदार निभा चुके हैं। बता दें कि फिल्म का टाइटल भी अमिताभ यश के सरनेम पर बेस्ड यश है।