Breaking NewsUttarakhand
जिलाधिकारी की पत्नी ने किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा तारीफ
नैनीताल। जनपद नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल की पत्नी सुरभि बंसल ने एक ऐसा कार्य किया है जिस वजह से उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल सुरभि बंसल ने जिलाधिकारी की पत्नी होने के बावजूद कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं लिया और एक अच्छा उदाहरण पेश किया। बच्चे को डॉक्टर को दिखाने के लिए वह लाइन में खड़ी रहीं।
शुक्रवार को बच्चे का उपचार कराने के लिए सुरभि बंसल बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने एक आम नागरिक की तरह अस्पताल के पर्ची काउंटर की लाइन में खड़े होकर पर्ची बनवाई और उसके बाद बच्चे का उपचार करवाया।
चिकित्सकों ने बताया कि उन्होंने अस्पताल पहुंचने पर किसी को भी अपने डीएम की पत्नी होने का अहसास नहीं होने दिया। बताया कि अस्पताल से लौटते समय जब उन्हें लेने सरकारी वाहन आया तो इस बात का पता चला।