पारिवारिक कलह के चलते पहले पिता, फिर पुत्र ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या
छिंदवाड़ा। पांढुर्ना पुलिस थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। पारिवारिक कलह के चलते पहले पिता-पुत्र में विवाद हुआ। पिता ने बेटे से लाख मिन्नतें की, पर वह गुस्से में घर से निकल गया। पिता भी उसके पीछे उसको मनाने के लिए दौड़ता रहा। देखते ही देखते बेटे ने कुएं में छलांग लगा दी, पिता यह नही देख पाया और वह भी कुएं में कूद गया। कुएं में गिरने से दोनों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि शास्त्री वार्ड के गायत्री कॉलोनी में रहने वाले निरंजन बुआड़े के तीन बेटे संजय उर्फ संजू, अजय उर्फ गोलू और विजय उर्फ नीलू नागपुर में कैटर्स का काम कर रहे थे। रक्षाबंधन के चलते वे तीनों पांढुर्ना आए थे। तीनों को राखी बांधने छोटी बहन मीना भी घर पहुंची। रात करीब 11.30 बजे किसी बात को लेकर संजय का घर में मामूली विवाद हो गया। पिता निरंजन ने उसे मनाने की लाख कोशिश की, पर वह नही माना। एक बार घर से निकलकर वह स्टेशन पहुंचा तो पिता ने वहां से मनाकर उसे घर ले आए।
इसके बाद वह दोबारा घर से निकल गया। पिता भी फिर उसको मनाने पीछे पीछे पहुंचा, पर देखते ही देखते संजय ने घर से थोड़ी दूर मौजूद खेत के कुएं में छलांग लगा ली। यह देख पिता भी कुएं में कूद गया। दोनों में से कोई भी बाहर नही निकला। अपने भाई और पिता को घर से निकलते देख पीछे बेटी मीना भी आई थी। इस दौरान दोनों के कुएं में कूदने का यह नजारा उसने अपनी आंखों से देखा।