लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडेमी में मनाया गया अंग्रेजी सप्ताह
देहरादून। टीएचडीसी कॉलोनी स्थित लक्ष्य यूनिवर्सल अकैडमी में गत माह विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें अंग्रेजी सप्ताह से संबंधित गतिविधियां शामिल थी। अंग्रेजी सप्ताह 5 अगस्त से 13 अगस्त के बीच संपन्न हुआ। जिसमें कक्षा वार विभिन्न गतिविधियों को शामिल किया गया था। कक्षा प्लेग्रुप से कक्षा 9 तक के सभी छात्रों ने इसमें प्रतिभाग किया । कक्षा प्ले ग्रुप, एल.के.जी एवं यू.के.जी हेतु सामूहिक कविता पाठ एवं कहानी कथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें सामूहिक कविता पाठ में यूकेजी कक्षा को प्रथम स्थान एवं कहानी कथन प्रतियोगिता में एलकेजी कक्षा से आलिया को प्रथम व शादाब को द्वितीय स्थान एवं यूकेजी कक्षा से शिवांश को प्रथम स्थान हासिल हुआ। इसके अतिरिक्त कक्षा 1 से 4 के छात्रों हेतु सामूहिक वाचन, कहानी कथन एवं व्यक्तिगत रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सामूहिक वाचन में कक्षा 1 को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
कहानी कथन प्रतियोगिता में कक्षा 1 से भूमिका कंडारी प्रथम व दृष्टि रावत द्वितीय, कक्षा 2 से प्रेयशी बिष्ट प्रथम व तेजस्व जुयाल द्वितीय ,कक्षा 3 से काव्या रावत प्रथम एवं आरना नेगी को द्वितीय स्थान एवं कक्षा 4 से प्राची पंवार प्रथम व उपासना नेगी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वही व्यक्तिगत रचनात्मक लेखन में कक्षा 1 से दृष्टि रावत प्रथम, भूमिका कंडारी द्वितीय व साक्षी कंडारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कक्षा 2 से प्रेयशी बिष्ट प्रथम, अनंत पैन्यूली द्वितीय एवं अनंता डिमरी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 3 से आरना नेगी प्रथम, कृष्णा द्वितीय एवं काव्या रावत तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 4 से उपासना नेगी को प्रथम, शौर्य नेगी को द्वितीय एवं प्राची पंवार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं दूसरी ओर कक्षा 5 से कक्षा 7 के छात्रों हेतु सामूहिक वाचन, सांकेतिक कहानी लेखन एवं एकल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें सामूहिक वाचन में कक्षा 5 को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं सांकेतिक कहानी लेखन में कक्षा 5 से अदित्री नेगी को प्रथम, प्रियांजलि भंडारी को द्वितीय व निहारिका राणा को तृतीय स्थान, कक्षा 6 से सना परवीन को प्रथम, दिया नेगी को द्वितीय,एवं संकल्प गैरोला को तृतीय स्थान, कक्षा 7 से काजल नौटियाल एवं एकता रमोला को सामूहिक रूप से प्रथम, अनन्या कुकरेती को द्वितीय एवं दिव्या कैंथोला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कक्षा 8 से सृष्टि कश्यप को प्रथम, ईशा हुसैन को द्वितीय एवं स्नेहा कश्यप को तृतीय एवं कक्षा 9 से सृष्टि कुमारी को प्रथम, अनमोल भट्ट को द्वितीय एवं सानिया रावत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं एकल भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 5 से प्रियांजलि भंडारी को प्रथम एवं गुनगुन रावत को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 6 से सृष्टि ढोंडियाल प्रथम एवं धनेश चंद्र द्वितीय, कक्षा 7 से क्षितिज कोठारी प्रथम व अमन चौहान द्वितीय और कक्षा 8 से चेतन पैन्यूली प्रथम व ईशा हुसैन द्वितीय एवं कक्षा 9 से शिप्रा राणा प्रथम नेहा कश्यप द्वितीय स्थान पर रही।
इसके अतिरिक्त विद्यालय के चारों सदनों के मध्य वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय प्रतिस्पर्धा उचित अथवा अनुचित को चुना गया प्रतिस्पर्धा के पक्ष में एस्टर व टयूलिप सदन से सना परवीन परवीन सदन से सना परवीन परवीन, कामिनी भंडारी, सृष्टि कुमारी, अमन गुसाईं एवं विपक्ष में आर्किड व ज़ीनिया सदन से अनमोल भट्ट, वैष्णवी उनियाल, सृष्टि कश्यप व ईशा रावत ने अपने-अपने तक प्रस्तुत किए।
अंत में विपक्ष में तर्क देने वाले सदनों आर्केड और जीनिया को विजेता घोषित किया गया। वाद -विवाद प्रतियोगिता में कुशल वक्ता के रूप में कामिनी भंडारी को प्रथम स्थान व अनमोल भट्ट को द्वितीय स्थान द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। पूछने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मिनी त्रिपाठी ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों का आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य छात्रों के भाषाई कौशलों (श्रवण, वाचन व लेखन लेखन) का विकास करना है। साथ ही उन्होंने बताया कि भविष्य में भी वह इसी तरह की गतिविधियों का आयोजन कराती रहेंगी जिससे कि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।