Breaking NewsUttarakhand

रस्सी के टुकड़े को लेकर जूतम-पैज़ार

देहरादून। आज के दौर में इंसान की सहनशीलता किस हद तक खत्म होती जा रही है। इसकी बानगी देहरादून में देखने को मिली। राजधानी देहरादून से सटे सहसपुर में महज एक रस्सी के छोटे से टुकड़े को लेकर कुछ लोगों में जमकर मारपीट हुई और कई जख्मी भी हुए। प्राप्त समाचार के अनुसार सहसपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर में रस्सी के एक टुकड़े को लेकर बवाल हो गया। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए। इनमें से गंभीर घायल दो महिलाओं समेत चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि इस घटना की मुख्य वजह हसनपुर के एक दंपती की बकरी के गले में बंधी रस्सी है। इस रस्सी का एक टुकड़ा टूट कर रास्ते में गिर गयाए जिसे गांव के ही एक व्यक्ति ने उठा लिया। बीती देर शाम इस बात को लेकर दंपती और रस्सी उठाने वाले व्यक्ति के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो रात को दंपती ने रस्सी उठाने वाले व्यक्ति और उसकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया और उनकी आंखों में मिर्च फेंककर भाग गए। इसके बाद घायल व्यक्ति के पक्ष के कुछ लोग एकत्रित हो गए और मारपीट करने वाले दंपती के घर में घुस कर वहां मौजूद दंपती समेत चार लोगों की जमकर पिटाई कर डाली।

जानकारी लेने पर सहसपुर थाना क्षेत्र की सभावाला पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील पंवार ने बताया कि मारपीट में नौ लोग घायल हुए हैं। इनमें रमजान उसकी पत्नी रानी तथा असगर और उसकी पत्नी सईदा गंभीर हैं। गंभीर रूप से घायल दोनों दंपतियों को दून अस्पताल और श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी दोनों की पक्षों की ओर से तहरीर नहीं आयी है। अगर किसी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर आती है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button