तीर्थयात्रियों से भरे वाहन के ऊपर गिरा बोल्डर, 6 लोगों की मौत
देहरादून। शनिवार का दिन कुछ तीर्थयात्रियों के लिए काल बनकर आया। सड़क मार्ग पर पहाड़ों के बीच से गुज़र रहे वाहन पर अचानक आयी ख़ौफ़नाक मुसीबत ने 6 लोगों की जिंदगियां लील ली।
गौरतलब है कि ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को तीन धारा के समीप सिख तीर्थयात्रियों से भरे वाहन के ऊपर बोल्डर गिर गया। इस दुघर्टना में वाहन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक यात्री ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
शनिवार अपराह्न 3.30 बजे तीनधारा के समीप ऋषिकेश से हेमकुंड की ओर जा रहे टेंपो ट्रेवलर के ऊपर अचानक भारी भरकम बोल्डर आ गिरा, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत ने बताया कि वाहन में चालक समेत दस लोग सवार थे।
पांच यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पांच घायलों को किसी तरह वाहन से निकालकर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) भेजा गया। अस्पताल पहुंचने तक एक और यात्री की मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, एसडीएम अनुराधा पाल और तहसीलदार बीएस कठैत भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछा।