साइना नेहवाल ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद, ये है वजह
नई दिल्ली। भारत की शीर्ष शटलर साइना नेहवाल ने डेनमार्क का वीजा मिलने में देरी को लेकर विदेश मंत्रालय से मदद मांगी है। साइना को अगले सप्ताह शुरू हो रहे डेनमार्क ओपन में भाग लेने के लिए ओडेन्स पहुंचना है। ये प्रतियोगिता ओडेन्स में 15 से 20 अक्टूबर तक आयोजित होना है। डेनमार्क ओपन को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन सुपर 750 टूर्नामेंट का दर्जा हासिल है।
साइना ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए ट्वीट किया। ट्वीट में साइना ने लिखा, “मैं डेनमार्क के लिए अपना और ट्रेनर के वीजा के लिए जरूरी निवेदन करना चाहती हूं। अगले सप्ताह मुझे ओडेन्स में प्रतियोगिता में शामिल होना है और अब तक हमारे वीजा तैयार नहीं हुए हैं। हमारे मैच अगले सप्ताह मंगलवार को शुरू हो रहे हैं।”
पिछले साल साइना नेहवाल इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही थीं। उन्हें चीन की ताई तजु-यिंग ने फाइनल मुकाबले में पराजित किया था। 29 साल की भारतीय शटलर ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।