Breaking NewsNational

अयोध्या केस: सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील ने फाड़ा नक्शा

नई दिल्ली। अयोध्या केस में आज आखिरी सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में जबरदस्त गहमागहमी और ड्रामा देखने को मिला। 5 जजों की संविधान पीठ के सामने मुस्लिम पक्षकार के वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने अयोध्या से संबंधित एक नक्शा ही फाड़ दिया। दरअसल, हिंदू पक्षकार के वकील विकास सिंह ने एक किताब का जिक्र करते हुए नक्शा दिखाया था। नक्शा फाड़ने के बाद हिंदू महासभा के वकील और धवन में तीखी बहस हो गई। इससे नाराज चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा था जज उठकर चले जाएंगे।

हिंदू महासभा के वकील विकास सिंह ने कहा, ‘हम अयोध्या रीविजिट किताब कोर्ट के सामने रखना चाहते हैं जिसे रिटायर आईपीएस किशोर कुणाल ने लिखी है। इसमें राम मंदिर के पहले के अस्तित्व के बारे में लिखा है। किताब में हंस बेकर का कोट है। चैप्टर 24 में लिखा है कि जन्मस्थान के वायु कोण में रसोई थी। जन्मस्थान के दक्षिणी भाग में कुआं था। बैकर के किताब के हिसाब से जन्मस्थान ठीक बीच में था। विकास ने उसी किताब का नक्शा कोर्ट को दिखाया। जिसे धवन ने पांच टुकड़ों में फाड़ डाला।

नक्शा फाड़ने की घटना के बाद कोर्ट में वकीलों के बीच तीखी बहस होने लगी थी। इसपर चीफ जस्टिस समेत पूरी बेंच ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर बहसबाजी ऐसे ही चलती रही तो वह उठकर चले जाएंगे। इसपर हिंदू महासभा के वकील ने कहा कि वह कोर्ट की काफी इज्जत करते हैं और उन्होंने कोर्ट की मर्यादा को भंग नहीं किया।

सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि आज हर हाल में 5 बजे तक सुनवाई पूरी होगी। तय पक्षकारों के अलावा किसी को नहीं मिलेगी बोलने की इजाजत। 5 सदस्यीय संविधान पीठ की अध्यक्षता कर रहे चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अब बहुत हो चुका सुनवाई आज ही यानी 16 अक्टूबर को खत्म होगी। अयोध्या केस की सुनवाई का आज 40वां दिन है।

सुनवाई शुरू के बाद एक वकील ने एक्स्ट्रा समय मांगा। जिसपर CJI गोगोई ने स्पष्ट कर दिया कि आज शाम 5 बजे अयोध्या मामले की सुनवाई खत्म हो जाएगी। एक वकील ने मामले में हस्तक्षेप की अपील की तो CJI ने अपील खारिज कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button