चमोली में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, 5 लोगों की मौत
चमोली। कर्णप्रयाग-कुजासू मोटर मार्ग पर सोमवार रात आठ बजे एक कार कुजासूधार के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में पांच लोग सवार थे, हादसे में सभी की मौत हो गई।
ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पोखरी थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीण की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। रेस्क्यू टीम के खाई में उतरने तक कार सवार पांचों लोग दम तोड़ चुके थे।
पोखरी के थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह कोठियाल ने बताया कि मृतकों की पहचान सोहन सिंह (45) पुत्र रघुवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह (72) पुत्र रतन सिंह, नंदन सिंह (75) पुत्र आलम सिंह, हीमा देवी (34) पत्नी कुलदीप सिंह, बिंदू देवी (35) पत्नी रमेश सिंह सभी ग्राम-कुजासू (पोखरी) के रूप में हुई।
कुजासू गांव के पूर्व प्रधान शिवराज सिंह राणा ने बताया कि कार मालिक सोहन सिंह स्वयं कार चला रहे थे। वे कर्णप्रयाग से अपराह्न डेढ़ बजे कुजासू गांव के लिए निकले थे। लेकिन देर शाम तक भी जब घर नहीं पहुंचे, तो ग्रामीण उनकी तलाश में निकले।
कुजासूधार में खाई की ओर कार के टायरों के गहरे निशान दिखाई देने से उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने अन्य ग्रामीणों को भी मौके पर बुलाया और खाई में थोड़ा नीचे उतरकर देखा तो तब दुर्घटना का पता चला।