Breaking NewsWorld

भारत ने कहा- आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके दिखाए पाकिस्तान

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान द्वारा विदेशी राजनयिकों को पाक के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) ले जाने को ‘नौटंकी’ बताया है। भारत ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा है कि वह पहले आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके दिखाए इसके बाद विदेशी राजनयिकों को दिखाए कि उसने कितना अच्छा काम किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘हम इसे एक नाटक से ज्यादा कुछ नहीं मानते हैं। पाकिस्तान इस तरह का खुला दुष्प्रचार तब कर रहा है जब कि पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर के लोगों से ही लड़ रहा है। इसलिए वह वास्तविकता से दूर दूसरी तस्वीर पेश करने की कोशिश कर रहा है।’

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान द्वारा अपने दूतावासों में स्थापित कश्मीर प्रकोष्ठों की गतिविधियों के खिलाफ विदेशी सरकारों को भी आगाह किया। मंत्रालय ने कहा कि इस नई इकाई का उद्देश्य दुष्प्रचार के आधार पर लोगों को कट्टरपंथी बनाना है। भारतीय तोपों द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर में विदेशी राजनयिकों को दौरे पर ले गया था। इस पर रवीश कुमार ने कहा कि सभी जानते हैं कि आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड नियंत्रण रेखा के करीब हैं जिनका इस्तेमाल आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए किया जाता है।
उन्होंने कहा यूएस कांग्रेस ने इस मामले में सुनवाई करके भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में दखल देने की कोशिश की है। कुमार ने कहा, ‘हम यूएस सरकार को लगातार कश्मीर की जानकारियां दे रहे हैं।’ बता दें कि पाकिस्तान बार-बार संयुक्त राष्ट्र में भी कश्मीर का मामला उठाता है और झूठी दलीलें देता है लेकिन गुरुवार को भारत ने वहां भी पाक को लताड़ लगाई।

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने कहा कि कश्मीर के लोगों को मूल अधिकार से वंचित किया जा रहा है। इसपर जवाब देते हुए संयुक्त राष्ट्र में स्थाई भारतीय मिशन की प्रथम सचिव पालोमी त्रिपाठी ने कहा कि पाकिस्तान वास्तवकि मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार के मुद्दे का इस्तेमाल छद्म तरीके से किया जा रहा है और भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है लेकिन पाकिस्तान इसमें सफल नहीं हो सकता। त्रिपाठी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है पाकिस्तान दूसरों के आंतरिक मामलों की बात कर रहका है लेकिन खुद आतंकवादियों को पनाह दे रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button