Breaking NewsUttarakhand

“द स्लम हीरो” सीजन -2 का फाइलन 18 नवंबर को होगा आयोजित

देहरादून। यू एच फाउंडेशन द्वारा विगत वर्ष की भांति गरीब असहाय एवं अनाथ बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए द स्लम हीरो भाग 2 का आयोजन कर रही है। आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता करते हुए यूएच फाउंडेशन की संस्थापक वसुंधरा राणा ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में देहरादून नगर निगम के महापौर सुनील उनियाल गामा द्वारा नगर निगम का टाउन हॉल उपलब्ध कराया गया है।

उस आयोजन के सह आयोजक दून डिफेंस अकादमी अपना बहुमूल्य सहयोग सहयोग प्रदान कर रहा है साथ ही मैत्री एडवेंचर क्लब और योगशक्ति देहरादून एवं आंचल डेरी बतौर सहयोगी कदम से कदम मिला कर चल रही है इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मलिन बस्तियों, दूरदराज क्षेत्र के बच्चो, अनाथ एवं आर्थिक रूप से दबे कुचले वर्ग के मेधावी बच्चों में छुपे हुनर को चमकाते हुए एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना है।

द स्लम हीरो भाग 2 के शुभ आरम्भ अक्टूबर 2 एडवेंचर क्लब द्वारा महात्मा गाँधी की जयंती पर प्रभात सिनेमा से मसूरी डायवर्सन तक लोगो को जागरूक हेतु एक साइकिल रैली निकाल कर कराया गया था। प्रतियोगिता का विभाजन गायन एवं नृत्य के रूप में दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक श्रेणी के विजेता को 5000 रुपये नकद पुरस्कार बतौर इनाम दिया जाएगा तथा द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को क्रमशः 3000 एवं 2000 का इनाम दिया जाएगा।

प्रेसवार्ता में राणा ने कहा कि प्रतियोगिता के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी के अलावा अनाथालयों एवं मलिन बस्तियों में से चयन किया गया है, उक्त सभी ऑडिशन से सफल प्रतियोगियों के मध्य फाइनल का आयोजन 18 नवंबर को नगर निगम के टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। आयोजित प्रेसवार्ता में द स्लम हीरो 2018 के नृत्य प्रतियोगिता में फ़र्स्ट रनरअप रही अपने सपने संस्था की बच्ची सिमरन रावत ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हम जैसे बच्चों के लिए एक सुनहरा सपना साकार होने जैसा होता है इस तरह के आयोजन से हम सभी का हौसला प्रबल होता है।

जानकारी हो कि इस प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर देहरादून सुनील उनियाल एवं जिला अधिकारी सी रविशंकर जी रहेंगे। इसके अतिरिक्त विशेष अतिथि के रूप में संदीप गुप्ता (निदेशक डी डी ए) सुमन जी (निदेशक योगशक्ति एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट), उम्मेद (निदेशक मैत्री एडवेंचर क्लब) तथा मन्नू (निदेशक इंडियन स्कूल ऑफ़ टैलेंट) आदि मौजूद रहेंगे।

आज आयोजित प्रेसवार्ता में यूएच फाउंडेशन की संस्थापक वसुंधरा राणा, द स्लम हीरो 2018 नृत्य प्रतियोगिता में फ़र्स्ट रनरअप रही अपने सपने संस्था की बच्ची सिमरन रावत, पी.वी. उपाध्याय , अक्षत अग्रवाल एवँ सौरभ आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button