आखिरकार तैयार हुआ बहुप्रतिक्षित बल्लीवाला फ्लाईओवर
देहरादून। राजधानी देहरादून स्थित बल्लीवाला क्षेत्र में बीते काफी समय से बन रहा फ्लाईओवर आखिरकार बनकर तैयार हो ही गया। जहां इस फ्लाईओवर को तैयार होने में काफी वक्त लग गया तो वहीं अभी भी इसमें काफी खामियां नजर आ रही हैं। जिन्हें निर्माण कम्पनी और प्रशासन द्वारा नजर अंदाज कर दिया गया। यूं तो यह जनपद का दूसरा एवं नगर का पहला फ्लाईओवर है जिसके तैयार होने का दूनवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। गौरतलब है कि इससे पूर्व डोईवाला क्षेत्र में लच्छीवाला रेलवे क्रासिंग के उपर भी एक फ्लाई ओवर का चार साल पहले निर्माण किया जा चुका है।
बल्लीवाला स्थित इस फ्लाईओवर का उद्घाटन सोमवार को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के के द्वारा किया जायेगा। इस फ्लाईओवर को लेकर सरकार और प्रशासन अपनी पीठ थपथपा रहा हो लेकिन कुछ खामियों ने गुडवर्क की पोल खोल दी है। मुख्यमंत्री रावत के सोमवार को इस इस फ्लाईओवर को हरी झंडी दिखाने से पहले कर्मचारी बचे हुए काम को फाइनल टच दे चुके हैं, लेकिन सर्विस लेन का अभी भी बुरा हाल है।
टू लेन मानक के अनुसार फ्लाईओवर में फुटपाथ को जगह नहीं हैं। स्थिति बड़ी अजीब है लेकिन सच बात यही है कि फुटपाथ बनाया ही नहीं गया। लगता है कि जल्दबाजी में गुडवर्क दिखाने के लिए मानको को दरकिनार कर फ्लाईओवर खड़ा कर दिया गया। फिलहाल वाहन संकरे मार्ग और कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर हैं। फ्लाईओवर पर 40 किमी प्रति घंटे की होगी रफ्तार होगी। साथ ही फ्लाईओवर में ओवरटेक करने को भी मनाही होगी।
देहरादून की जनरल महादेव सिंह रोड पर बने इस फ्लाईओवर के दोनों तरफ काफी कम जगह छोड़ी गई है, जहां से निकलने में वाहन चालकों और स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात का सीजन होने की वजह से इस मार्ग के दोनों ओर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं जिनमें गिरकर आये दिन कोई न कोई व्यक्ति चोटिल हो रहा है। साथ ही निर्माण सामग्री का मलबा भी दोनों ओर पड़ा साफ नजर आ रहा है। यदि फ्लाईओवर का निर्माण करने से पूर्व इन बातों का भी ख्याल रखा जाता तो बेहतर होता। बहरहाल देहरादून के खाते में अब एक और उपलब्धि जुड़ गई है। हर कोई अब इस फ्लाईओवर पर फर्राटा भरने का इंतजार कर रहा है।