Breaking NewsUttarakhand
मुख्यमंत्री को फोन पर मिली धमकी, प्रशासन में हड़कंप
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निजी मोबाइल फोन पर रविवार को हरकी पैड़ी को बम से उड़ा देने की धमकी दे दी गई। जिस वक्त यह कॉल आई, उस वक्त मोबाइल फोन सीएम के प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद सिंह रावत के पास था।
उनकी ओर से इस संबंध में हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। उधर, सीएम के फोन पर धमकी की कॉल आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है। हरकी पैड़ी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, सीआईयू धमकी देने वाले की धरपकड़ की कोशिश में जुट गई है।
वाकया शनिवार शाम का बताया जा रहा है। सीएम के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल उनके प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद सिंह रावत ने रिसीव की। दूसरी तरफ से बात कर रहे शख्स ने हरकी पैड़ी को पेट्रोल बम से उड़ाने की धमकी देते ही बगैर और कुछ कहे फोन काट दिया।