Ajab-GajabBreaking NewsWorld
तनाव दूर करने के लिए यूनिवर्सिटी की सलाह, आधा घंटा कब्र में लेटो
एम्सटर्डम। स्टूडेंट्स को स्ट्रेस से दूर रखने के लिए नीदरलैंड्स की यूनिवर्सिटी एक अजीबो-गरीब आइडिया का इस्तेमाल कर रही है।
निज्मेगेन शहर के रेडबाउड विश्वविद्यालय में छात्रों को कहा गया है कि वे जमीन में गड्ढा कर एक कब्र बनाएं और इस मेडिटेशन ग्रेव में लेटें।इससे उन्हें एग्जाम के स्ट्रेस को दूर करने में मदद मिलेगी।
यूनिवर्सिटी के इस तरीके का पता तब चला जब यहांके एक पूर्व छात्र चैपल ने अपना अनुभव शेयर किया।
यह उपाय चर्चित और विवादित
कब्र को 30 मिनट से लेकर 3 घंटे तक बुक किया जा सकता है। छात्रों के अनुसार, ये उपाय पॉपुलर हो गया है, हालांकि कुछ लोगों ने इसे विवादित भी माना।