Breaking NewsUttarakhand

छात्रवृति घोटाला: नौ शिक्षण संस्थानों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

देहरादून। बड़े स्तर पर हुए छात्रवृति घोटाले में शामिल निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने का सिलसिला जारी है। एसआईटी ने सोमवार को बहादराबाद, सिडकुल, भगवानपुर और पिरान कलियर में नौ शिक्षण संस्थानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कुछ निजी शिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के भी है।

सोमवार को एसआईटी की तरफ से बहादराबाद क्षेत्र के ओम बायो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, रुड़की, (ओम बायो साइंस एंड फार्मा कॉलेज, दौलतपुर रुड़की बहादराबाद) ने 2.48 करोड़,  यूपी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक फॉर रिसर्च कमलापुर सहारनपुर ने 30 लाख, कृष्णा कॉलेज ऑफ लॉ कमालपुर सहारनपुर ने 19 लाख, हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालांब, सिरमौर नाहन, हिमाचल ने 16 लाख, स्वामी विवेकानंद पॉलिटेक्निक मधुबाला फतेहपुर सहारनपुर ने 11  लाख, एमआईएमटी छुटमलपुर सहारनपुर ने 10 लाख, ग्रीन वे इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज रूड़की देहरादून हाईवे पुहाना चौक रूड़की ने 1.96 करोड़, हिमालयन दून एकेडमी गागलहेडी रोड़ सिकंदरपुर भगवानपुर ने 2.54 करोड़ एवं सुभारती प्राईवेट आईटीआई सैनी कैंपस विलेज बेडपुर पिरान कलियर मानूबास रोड़ तहसील रूडकी ने 1.18 करोड़ की छात्रवृति डकारी है।

आरोप है कि पांच सालों में यह रकम दी गई है। छात्रों का फर्जी दाखिला दिखा संस्थानों ने करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति ली थी। एएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि सिडकुल,  बहादराबाद, पिरान कलियर एवं भगवानपुर थाने में मुकदमे दर्ज कराए गए है। एसआईटी की कार्रवाई की जद में अब तक निजी शिक्षण संस्थानों के 13 लोग आ चुके हैं। निजी शिक्षण संस्थानों के अलावा समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक गीता राम नौटियाल, आईटी सेल के संयुक्त निदेशक अनुराग शंखधर एवं तीन सहायक समाज कल्याण अधिकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसआईटी अब तक जिले में अलग अलग 26 शिक्षण  संस्थानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा चुकी है।

जिन निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, उस सूची में बड़ा नाम ग्रीन वे का भी है। दरअसल, ग्रीनवे का नाम मार्च में हाईकोर्ट को सौंपी सूची में एसआईटी  ने दिया था लेकिन अब तक न तो ग्रीन वे के खिलाफ कार्रवाई हुई थी और न ही केस दर्ज हुआ था। पिछले दिनों डीजीपी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने इसका संज्ञान लिया था, जिसके  बाद एसआईटी की नींद टूटी। ग्रीनवे का ताल्लुक रूड़की के कांग्रेसी नेता अशोक चौहान से है। उन्होंने मेयर पद के लिए पर्चा भी खरीदा था लेकिन वह निरस्त हो गया। उनका बेटा ऋषभ बॉलीवुड में कदम रख रहा है और उसकी फिल्म आने वाली है। कांग्रेसी नेता का शिक्षण संस्थान रूड़की में भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button