देवभूमि के छात्रों ने लगाए आकर्षक स्टॉल
देहरादून। देवभूमि ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के होटल मैनेजमेंट के छात्रों द्वारा 120 से अधिक तरीकों के परांठे बनाए गए एवं स्टॉल्स लगाकर प्रस्तुत किए गए l इस कार्यक्रम का आगमन संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अमन बंसल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान होटल मैनेजमेंट की विभागाध्यक्ष दीपा चावला ने कहा की सर्दियों के मौसम मैं गरम गरम पराठे का मजा ही कुछ और होता है। इसी के साथ हमारे बच्चों ने एक नया एवं प्रशंसनीय कार्यक्रम आज प्रस्तुत किया जहाँ उन्होंने 120 से अधिक विभिन्न प्रकार के परांठे बनाए जिसमें वेज, नॉनवेज, ड्राई फ्रूट, मीठा एवं नमकीन स्वाद का लुत्फ हमारे अतिथि गण ने उठाया। होटल मैनेजमेंट के शिक्षक योगेश सेमवाल एवं गोपाल सिंह ने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया।
छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए हेरिटेज रिवाइवलिस्ट एवं मानव विज्ञानी लोकेश ओरी, आईएचएम के प्रधानाचार्य खन्ना जी, शेफ राहुल वली, शेफ केशव, शेफ सिडक प्रीत सिंह कार्यक्रम में अतिथि गण के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर देव भूमि ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस के चेयरमैन श्री संजय बंसल जी, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अमन बंसल, हेड स्टूडेंट वेलफेयर काउंसिल वृंदा बंसल, निदेशक इंजीनियरिंग डॉ एके जयसवाल, निदेशक डीबीआईएमएस डॉ अमित भट्ट , रजिस्ट्रार डॉ मनीष माथुर, निदेशक अकैडमिक श्री पंकज चौधरी, डीन एकेडमिक श्री शुभाशीष गोस्वामी, डीन डीबीआईएमएस दिग्विजय सिंह, देवभूमि के अन्य शिक्षक गण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।