Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड के इन चार जनपदों में हो सकता है भारी हिमपात, बारिश और ओलावृष्टि के भी आसार
देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को अचानक मौसम ने करवट ली और तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड में इज़ाफ़ा होने लगा।जिसके बाद मंगलवार को जहां राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में कईं जगह हिमपात हुआ तो वहीं मैदानों में कहीं तेज़ तो कहीं हल्की बारिश हुई।
इसके बाद अब मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देहरादून सहित पांच जिलों में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। बारिश-बर्फबारी और ओले पड़ने की वजह से आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी।
दरअसल सोमवार देर रात से ही प्रदेशभर में बादल छा गए थे। देर रात देहरादून सहित अनेक इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई। मंगलवार को दिनभर प्रदेशभर में बादल छाए रहे। दून सहित मैदानी इलाकों में जहां हल्की बारिश हुई तो वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले में बुधवार को ओले पड़ सकते हैं।