धनौल्टी और सुरकण्डा की चोटियों पर हुआ सीज़न का पहला हिमपात
मसूरी, (रौशनी खंडूरी)। उत्तराखंड के धनौल्टी और सुरकण्डा की चोटियों पर सीज़न का पहला हिमपात हुआ है। गौरतलब है कि बीते सोमवार से ही उत्तराखंड में मौसम का मिजाज गड़बड़ा गया था। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा पूर्व में ही अलर्ट जारी कर दिया गया था कि राज्य में मौसम करवट लेने जा रहा है। इसके बाद सोमवार से आसमान में बादल छाने लगे और ठंड में इजाफा होने लगा।
राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों बद्रीनाथ, केदारनाथ, औली, उत्तरकाशी एवं चमोली के कई क्षेत्रों आदि में हिमपात की खबरें आने लगी। वहीं निचले इलाकों में बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी। बुधवार को भी कमोबेेश यही आलम बना रहा, किंतु बुधवार देर रात अचानक बादलों में गड़गड़ाहट के साथ निचले इलाकों में तेज बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी होने लगी। उत्तराखंड के औली, बद्रीनाथ, केदारनाथ, उत्तरकाशी और जौनसार बावर के साथ ही पर्यटन नगरी धनौल्टी में भी इस सीजन का पहला हिमपात हुआ है।
यदि धनौल्टी की ही बात की जाए तो यहाँ देर रात से रुक-रुक कर बारिश और हल्की बर्फबारी हो रही है। धनौल्टी की ऊंची चोटियों पर हुई हल्की बर्फबारी से क्षेत्र में ठंड में इज़ाफ़ा हो गया है। धनौल्टी के साथ ही सुरकंडा माता की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। वहीं बटवाल धार की चोटियों पर भी हिम फुहारें पड़ने की खबरें आ रही हैं।
यदि पहाड़ों की रानी मसूरी की बात करें तो यहाँ बुधवार से ही बारिश पड़ने का सिलसिला जारी है। वहीं मौसम में बदलाव के कारण ठंड में इज़ाफ़ा हो गया है। बारिश के कारण पर्यटक होटलों के कमरों में दुबके हुए हैं। वहीं बर्फबारी की आस लिए कई सैलानी मसूरी का रुख कर रहे हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार अभी कुछ समय और मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार नजर आ रहे हैं।