Breaking NewsNational

उद्धव सरकार ने फ्लोर टेस्ट किया पास, इतने विधायकों का मिला समर्थन

मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने फ्लोरटेस्ट पास कर लिया है। ताज़ा जानकारी के अनुसार 169 विधायकों ने उद्धव सरकार को अपना समर्थन दे दिया है। जिसके बाद उद्धव सरकार ने बहुमत हासिल कर लिया है। आपको बता दें कि बहुमत परीक्षण के बाद सदन के दरवाजे खोले गए।

बहुमत परीक्षण में कुल 169 वोट उद्धव सरकार के पक्ष में पड़े। विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। वोटिंग के दौरान कुल 4 विधायक तटस्थ रहे। जबकि एमएनएस ने सरकार के पक्ष में वोट नहीं किया।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलने के बाद उद्धव ठाकरे की आज यह पहली अग्निपरीक्षा थी, जिसमें उद्धव सरकार ने आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास किया।

विधानसभा में अधिकतर विधायक समय पर पहुंच चुके थे। वहीं  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहली बार विधानसभा पहुंचे। विधानसभा में प्रवेश करने से पहले उद्धव ने शिवाजी की मूर्ति को माला पहनाई और आशीर्वाद लिया।

वहीं उद्धव सरकार के बहुमत परीक्षण के दौरान विपक्ष ने भारी हंगामा किया और अंत में बीजेपी वॉक आउट कर गई। पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस पूरी प्रक्रिया को असंवैधानिक बताया है।

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आजतक कभी भी जब फ्लोर टेस्ट होता है तो पहले रेगुलर स्पीकर की नियुक्ति के बाद होता है। इसलिए नियमों को ताक पर रखकर प्रोटेम स्पीकर चुना और फ्लोर टेस्ट करवाया। नियमों को और संविधान को तोड़ा गया है।

उन्होंने कहा जो सभा संविधान के हिसाब से नहीं चलता उसमें हम शामिल नहीं हो सकते। संविधान के नियमों को उल्लंघन हुआ है इसलिए राज्यपाल को यह कार्यवाही रद्द करनी चाहिए। हम राज्यपाल के पास जाएंगे और उनको अनियमितता का पत्र देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button