विकासनगर में देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल में चल रहा था ज़िस्मफ़रोशी का कारोबार
देहरादून। जनपद देहरादून की विकासनगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को पुल नंबर-1 स्थित एक होटल में छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान होटल मैनेजर समेत दो लोगों को पकड़ा गया जबकि एक शख्स भाग निकला। इसके अलावा चार संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा गया है। चारों महिलाएं मूलरूप से उत्तरकाशी, सीमापुरी दिल्ली, दार्जिलिंग और बोइला कोलकाता की रहने वाली हैं। पूछताछ के बाद महिलाओं को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुल नंबर-1 स्थित होटल में देह व्यापार का धंधा चलने की शिकायत पर बुधवार सुबह एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की स्थानीय यूनिट और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल में छापा मारा। होटल के कमरों की तलाशी के दौरान दो पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। दो महिलाएं काउंटर के पास बैठी मिलीं। पूछताछ में दोनों महिलाएं कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। इस पर होटल मैनेजर और एक कस्टमर समेत चारों महिलाओं को कस्टडी में लेकर कोतवाली ले जाया गया।
एसएसआई गिरीश नेगी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान होटल मैनेजर विजय कुमार पुत्र कांता वल्लभ वार्ड-4 मंडी चौक और अब्बास पुत्र मीटू निवासी जंगलात चौक के पास सहसपुर के रूप में हुई है। फरार आरोपी की पहचान आलिम निवासी नवाबगढ़ के रूप में हुई है। पूछताछ में प्रकाश में आया कि होटल मैनेजर गरीब महिलाओं का फायदा उठाकर उनसे अनैतिक कार्य करवाता था।
आपको बता दें कि इसके पहले भी होटल में अनैतिक गतिविधियों के चलते कार्रवाई हो चुकी है। होटल सील करने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा गया है। होटल में रखे गए रजिस्ट्रर में भी कोई एंट्री नहीं मिली है। पुलिस टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के यूनिट प्रभारी एश्वर्य पाल, एसएसआई गिरीश नेगी, बाजार चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी, महिला उपनिरीक्षक हिमानी चौधरी शामिल रहे।