Breaking NewsUttarakhand
हैदराबाद एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा- जो हुआ है वह सही हुआ
देहरादून। तेलंगाना के हैदराबाद में 10 दिनों पूर्व महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद आरोपियों का शुक्रवार तड़के किए गए एनकाउंटर पर उत्तराखंड में भी लोगों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है।
इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आरोपियों ने अपराध किया था। वहीं उसके ऊपर वे पुलिस पर हमला करके और अपराध कर रहे थे।
पहले चोरी फिर सीना जोरी वाली बात थी। पुलिस पर अगर कोई हमला करता है तो उसे अधिकार है कि वे एनकाउंटर करे। ऐसे में यह जो हुआ है वह सही हुआ है।
उधर, उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने भी पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट कर इस एक्शन को देश की बेटियों के लिए अहम कदम बताया।