नशा मुक्ति को गोष्ठी आयोजित
देहरादून। रविवार को पुलिस कार्यालय देहरादून के सभागार कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते की अध्यक्षता में जनपद देहरादून के नशा मुक्ति केंद्रों के संचालकों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आज की युवा पीढ़ी शुरुआती दौर में पढ़ाई में अव्वल रहते हुए फिर नशे की लत लग जाने के कारण अपने परिवार वालों से दूरी बना लेता है। सामान्यतः बच्चे के इस बदलते व्यवहार की ओर अभिभावको द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता।
उन्होनें कहा कि अभिभावकों के लिए जरूरी है कि वह इस संबंध में बच्चे से बात करें और यदि जरूरी समझे तो इसकी सूचना पुलिस को भी दे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभिभावकों को भी नशे के प्रति जागरुक करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई तथा इसका उचित प्रचार-प्रसार करने हेतु बताया गया साथ ही पुलिस विभाग में ऐसे कर्मचारियों जो कि नशे के आदी हो गए है, की काउंसलिंग भी नशा मुक्ति केंद्र में करने की बात भी कही गई।
गोष्ठी के दौरान नशा मुक्ति केंद्रों के संचालको द्वारा भी अपनी बात रखते हुए बताया कि नशे के विरुद्ध अभियान के दौरान उन्हें पब्लिक स्कूलों तथा प्राइवेट संस्थाओं का सहयोग नहीं मिल पाता। उनके द्वारा छोटी संस्थाओं को भी अभियान में शामिल करने, क्षेत्र के पार्षदो की मदद से गली मोहल्लों में नशे के विरुद्ध अभियान के संबंध में गोष्ठियां करने, गली मोहल्लों को, जहां नशे का प्रचलन अधिक हो, को चिह्नित कर ऐसे स्थलों पर विशेष अभियान चलाने तथा नशे के कारण टूटने वाले परिवारों की महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग करवाये जाने के सुझाव दिए गए।
उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर तथा जागृति फाउंडेशन, नवीन किरण, न्यू गोल्डन फ्यूचर सोसाइटी, नया सवेरा, निजात, कला फाउंडेशन के संचालक तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।