पाकिस्तान की कायराना हरकत, बेकसूर भारतीयों का किया सिर कलम
नई दिल्ली। पाकिस्तान सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने सीमा पर एक बार फिर कायराना हरकत की है। बैट के लड़ाकों ने एक आम भारतीय नागरिक को मारकर सिर कलम कर दिया है। दरअसल दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास BAT ने हमला कर दो आम नागरिकों को मार डाला था। इनकी पहचान मोहम्मद असलम और अल्ताफ हुसैन के रूप में हुई है। वहीं सरकार से जुड़े सूत्रों के हवाले से समाचार बताया गया कि इन दो निहत्थे लोगों में से एक का BAT ने सिर कलम कर दिया।
पाकिस्तान को मिलेगा जवाब
इस घटना पर बोलते हुए शुक्रवार को आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा था कि प्रोफेशनल सेनाएं कभी भी बर्बर तरीकों का सहारा नहीं लेतीं। उन्होंने साथ में ये भी कहा कि ऐसे हालात से निपटा जाएगा। भारतीय सेना एलओसी पर भी पेशेवर तरीके और नैतिकता के साथ काम करती है। पिछले दिनों सेना के एक प्रवक्ता ने कहा था कि मोर्टार का गोला दागे जाने पर गुलपुर सेक्टर के कसालियन गांव के बाशिंदें, असलम और अलताफ हुसैन (23) की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए।
क्या है पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम (BAT)?
बॉर्डर ऐक्शन टीम (BAT) पाकिस्तानी सेना की ये एक ऐसी टीम है जो सीमा पार एक्शन के लिए बनाई गई है। कहा जाता है कि इसमें पाकिस्तानी सेना के कमांडोज के साथ आतंकी भी होते हैं, जिन्हें खुद पाकिस्तानी सेना ट्रेनिंग देती है। इसका सदस्य आमतौर पर रात के अंधेरे में सीमा पार कर भारतीय चौकियों के पास जवानों पर घात लगाकर हमला करता है। BAT ने ही साल 2012 में 13 राजपूताना राइफल्स बटालियन के लांसनायक हेमराज सिंह का सिर कलम किया था, जिसके बाद हंगामा मच गया था।