इस फिल्म में सुनाई देगी शाहरुख खान की आवाज
मुंबई। वेब सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ के डायरेक्टर कबीर खान शाहरुख खान के साथ भारतीय सेना पर फिल्म बनाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इस वेब सीरीज के लिए पहले वे शाहरुख को लेना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन सकी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि शाहरुख ने सीरीज में नरेशन के लिए कोई फीस नहीं ली। ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के शौर्य की कहानी है।
कबीर के मुताबिक, शाहरुख ने इस सीरीज के लिए वॉइस ओवर किया है। एक्टर ने हर एपिसोड की शुरुआत में एक इंट्रो में अपनी आवाज दी। खास बात है कि इस काम के लिए शाहरुख ने कोई भी फीस नहीं ली। उन्होंने बताया कि मैं चाहता था कि शाहरुख इस सीरीज का हिस्सा बनें और इस सिलसिले में उन से कई बार मीटिंग भी हुई।
कबीर ने बताया कि शाहरुख के पिता शाहनवाज खान इंडियन आर्मी में थे इसलिए मैं उन्हें अपनी सीरीज में नरेटर के तौर पर लेना चाहता था। हालांकि इतने बड़े सुपरस्टार को वीओ के लिए मनाना आसान नहीं था, लेकिन वे मान गए। ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ लेफ्टिनेंट सोढ़ी और उनकी बहादुर समूह की कहानी है, जिसने आजाद हिंद फौज का हिस्सा रहते हुए भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी थी। सीरीज में सन्नी कौशल और शरवरी वाघ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
शाहरुख खान एक्टर के तौर पर साल 2018 में आई ‘जीरो’ में नजर आए थे। इसके बाद से ही उन्होंने कोई फिल्म नहीं की है। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के बीच खास कमाल नहीं कर पाई थी। अनुमान लगाए जा रहे थे कि वे जल्द ही ‘बिगिल’ के डायरेक्टर एटली कुमार के साथ नजर आने वाले हैं।