Breaking NewsEntertainmentSports

बॉलीवुड की ये फ़िल्म देखकर रोने लगे थे महान क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स बॉलीवुड फिल्म ‘गली बॉय’ से खासे प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि वे मूवी देखकर रोने लगे थे। रोड्स ने 1992 में भारत के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हाल ही में रोड्स ने ‘गली बॉय’ के एमसी शेर यानी सिद्धांत चतुर्वेदी से मुलाकात के बारे में ट्वीट किया।

उन्होंने बताया कि सिद्धांत से मिलने के बाद से ही वे फिल्म का साउंडट्रेक सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि, आखिरकार मुझे फिल्म देखने का मौका मिल ही गया। सबटाइटल्स का शुक्रिया। मूवी देखते हुए मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। मैं हंसा भी और रोया भी। उन्होंने फिल्म के सभी स्टार्स को टैग भी किया।

Jonty Rhodes

@JontyRhodes8

Been listening to the soundtrack ever since meeting @SiddhantChturvD last year at an event, finally got to watch the entire movie on my @emirates to India last night. Thanks to subtitles, I laughed; cried and had goosebumps @RanveerOfficial @aliaa08 @kalkikanmani

ऑस्कर की रेस में थी फिल्म
92वें एकेडमी अवॉर्ड्स की रेस में फिल्म ‘गली बॉय’ का नाम भी था। हालांकि फिल्म नॉमिनेशन नहीं पा सकी। फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्‌ट और कल्कि केकला ने अहम किरदार निभाया था।

images (1)

अंडरग्राउंड रैपर्स पर आधारित है फिल्म ‘गली बॉय’
बताया जाता है कि ‘गली बॉय’ मुंबई में अंडरग्राउंड हिप हॉप रैपर्स विवियन फर्नांडिस (डिवाइन) और नावेद शेख (नेजी) के जीवन पर आधारित है। फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था।

रोड्स ने बेटी का नाम रखा ‘इंडिया’
रोड्स का भारत प्रेम पहली बार नहीं है। उन्होंने अपनी बेटी का ‘इंडिया’ के नाम पर रखा है। उनकी बेटी का नाम इंडिया जैनी रोड्स है। जैनी का जन्म मुंबई में हुआ था। इसपर उन्होंने बताया कि वे भारत की सभ्यता से बहुत प्रभावित हैं इसलिए अपनी बेटी का नाम इंडिया रखने का फैसला किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button